Bob share price NSE

यदि आप शेयर बाज़ार मे किसी bank के शेयर मे निवेश करना चाहते है तो इस post को आखिर तक जरूर पढे। हमने आपको आज एक एसे Bank के शेयर के बारे मे जानकारी दी है जो की निवेशको को FD से कई गुना ज्यादा मुनाफा दे सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

₹165 जाएगा इस बैंक का शेयर : 

ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने हाल ही मे Bank of Baroda पर ख़रीदारी की सलाह दी है। उनके मुताबिक Bank of Baroda का शेयर करीब 165 रुपए तक जा सकता है। हालांकि अभी Bank of Baroda का शेयर करीब 140 रुपए चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 25 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 18% का मुनाफा कमा सकते है।

यदि आप शेयर बाज़ार मे और उसमे भी बेंक के शेयर मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Bank of Baroda के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपके किए गए हर 1 लाख रुपए के निवेश पर करीब 18% के हिसाब से 18 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। जो की FD मे अभी मिल रहे ब्याज से करीब 3 गुना से भी ज्यादा है।

यहा पढे : 2.5 महीनो मे दुगना हुआ यह शेयर, Promoters ने हाल ही मे किया करोड़ो का निवेश, यहा से जाने कंपनी का नाम

 

2.5 महीने मे 1.5 गुना हुआ शेयर : 

यदि हम Bank of Baroda के शेयर के रिटर्न के बारे मे बात करे तो 20 जून 2022 के दीन Bank of Baroda का शेयर करीब 91 रुपए चल रहा था। आज जैसे हमने बताया इसका शेयर करीब 140 रुपए चल रहा है। मतलब की निवेशको को सिर्फ पिछले 2.5 महीनो मे ही 53% का मुनाफा मिल चुका है। अगर किसी निवेशक ने सिर्फ 2.5 महीने पहले इसमे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका यह निवेश आज 1.53 लाख बन चुका होता।

जून तिमाही मे Bank of Baroda को करीब 1942 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1207 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 735 करोड़ रुपए से बढ़ा है। वही मार्च तिमाही मे BOB का मुनाफा 2053 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से bob के मुनाफे मे कमी हुई है।

वही अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 19984 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 18026 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 968 करोड़ रुपए की बढ़त देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।