ashok-leyland-share-price-target-2023

हाल ही मे एक real estate कंपनी पर experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक उस कंपनी का शेयर 633 रुपए तक जा सकता है। यहा हम आपको उसी कंपनी के बारे मे बताने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

₹633 जाएगा इस दमदार कंपनी का शेयर : 

Edelweiss ब्रोकरेज ने Real Estate सेक्टर मे काम करने वाली कंपनी Brigade Enterprises ltd पर ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही उसके शेयर पर करीब 633 रुपए का target भी दिया है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी इसका शेयर करीब 522 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 111 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 21% का मुनाफा कमा सकते है।

यदि आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकते है तो इस level पर Brigade Enterprises ltd के शेयर मे निवेश कर सकते है। जिस से आपको आपके इस निवेश पर हर 1 लाख रुपए पर 21 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। जो की अभी 1 साल की FD मे मिल रहे ब्याज से करीब 4 गुना से भी ज्यादा है।

यहा पढे : यह शेयर कर देगा आपका पैसा 1.5 गुना, हाल ही मे दी Experts ने buy rating, यहा है शेयर का नाम

 

नुकसान से मुनाफे मे आयी कंपनी : 

Brigade Enterprises ltd ने अपने जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए है। जिसमे कंपनी को करीब 65 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी को 86 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी नुकसान से मुनाफे मे आयी है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी को करीब 12 करोड़ रुपए का नुकसान था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी नुकसान से मुनाफे मे आयी है।

वही अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो कंपनी की आय जून तिमाही मे करीब 902 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 383 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 2.5 गुना से भी ज्यादा हुआ है। मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 942 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 40 करोड़ रुपए की कमी हुई है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।