Canara Bank share price target

दोस्तो अगर आप शेयर बाज़ार मे अच्छा मुनाफा कमाने के लिए किसी अच्छे stock को खोज रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जिसका शेयर experts के मुताबिक आपको करीब 40% का मुनाफा दे सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी जो की निवेशको को बड़ा मुनाफा दे सकती है।

 

40% मुनाफा देगा इस bank का शेयर :

जी हा यहा हम एक bank के शेयर के बारे मे बात करने वाले है। यह बैंक है Canara Bank. हाल ही मे LKP Securities ने Canara Bank पर ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही उसके शेयर पर करीब 316 रुपए प्रति शेयर का target भी दिया है। अभी बैंक के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Canara Bank का शेयर करीब 226 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 90 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : जल्द ही हर शेयर पर ₹193 dividend देगी यह Pharma Company, यह है Record Date.

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 40% का मुनाफा कमा सकते है। अगर कोई शेयर बाज़ार मे और खास कर bank के शेयर मे निवेश करने का जोखिम उठा सकता है, तो एसा निवेशक इस level पर Canara Bank के शेयर मे निवेश कर सकता है। Experts की राय के मुताबिक उसे उसके उस निवेश पर प्रति 1 लाख रुपए 40% के हिसाब से 40 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

76% बढ़ा इस बार का मुनाफा :

अगर Canara Bank के नतीजो की बात करे तो हाल ही मे बैंक ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 2180 करोड़ रुपए का शुध्ध मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1235 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से बैंक का मुनाफा करीब 76% से बढ़ा है। यदि बैंक की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 18537 करोड़ रुपए की रही है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 17068 करोड़ रुपए की रही है। मतलब की साल दर साल के हिसाब से बैंक की आय मे करीब 8.5% की बढ़त देखने को मिली है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे बैंक का मुनाफा करीब 1919 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 2180 करोड़ रुपए का रहा है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बैंक का मुनाफा करीब 13% से बढ़ा है। यदि कंपनी की आय की बात की जाए तो Canara Bank की आय वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 18227 करोड़ रुपए की थी। यह आय इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 18537 करोड़ रुपए की रही। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बैंक की आय करीब करीब 2% से बढ़ी है।

यहा पढे : ₹74 हजार कमा सकते है Tata के इन 3 शेयर मे निवेश कर के, अभी दांव लगाने से मिलेगा बड़ा मुनाफा।

मतलब की Canara Bank के इस बार के नतीजे साल दर साल के हिसाब से और तिमाही दर तिमाही दोनों के हिसाब से काफी बेहतर रहे है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Canara Bank है वह bank जिस पर हाल ही मे experts ने ख़रीदारी की सलाह के साथ बड़ा target दिया है। जिसके मुताबिक बैंक का शेयर निवेशको को करीब करीब 40% का मुनाफा दे सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।