voltas-ltd-share-price-target-2023

दोस्तो आज हम आपको Tata Group की एसी 3 कंपनियो के बारे मे जानकारी देने वाले है जो की आपको 75 हजार रुपए तक का मुनाफा कमाकर दे सकती है। Tata Group की कंपनियो मे निवेश करना और उनमे काम करना ज़्यादातर निवेशको को पसंद आता है। तो चलिए हम जान लेते है कौनसी है वह Tata Group की 3 कंपनियाँ जो की निवेशको को बड़ा मुनाफा दे सकती है।

 

₹74 हजार कमा सकते है Tata के इन 3 शेयर मे निवेश कर के :

नीचे हमने आपको Tata Group की 3 कंपनियो के बारे मे जानकारी दी है जो की अपने निवेशको को 75 हजार रुपए तक का मुनाफा भी दे सकती है।

 

1) Tata Metaliks :

Tata Metaliks Tata Steel की subsidiary कंपनी है। हाल ही मे Tata Metaliks पर मोनार्च केपिटल ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ उन्होने इसके शेयर पर करीब 1180 रुपए कर दिया है। अगर अभी Tata Metaliks के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Tata Metaliks का शेयर करीब 685 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 495 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : 1.5 गुना होगा इस कंपनी का शेयर, छाप सकते है बड़ा पैसा।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक इस level पर Tata Metaliks के शेयर मे निवेश कर के 72% के हिसाब से 1 लाख रुपए के निवेश पर 72 हजार रुपए का मुनाफा कमा सकते है।

 

2) Tata Communications :

इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर है Tata Communications. इस पर Emkay केपिटल ने अभी आए नतीजो के बाद ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ Tata Communications के शेयर पर करीब 1210 रुपए प्रति शेयर का target भी रखा गया है। अगर अभी कंपनी के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Tata Communications का शेयर करीब 1035 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 175 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशको को इस level से करीब 17% का मुनाफा मिल सकता है। अगर कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजने वाला निवेशक इस level पर Tata Communications के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश करे तो उसे उसके उस निवेश पर experts की राय के मुताबिक 17% के हिसाब से 17 हजार रुपए का मुनाफा दे सकता है।

 

3) Tata Steel :

List मे तीसरे नंबर पर है Tata Group की Metal sector की दिग्गज कंपनी Tata Steel. इस पर विदेशी ब्रोकरेज Macquarie ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही Tata Steel के शेयर पर करीब 1670 रुपए का target भी दिया है। हालांकि अभी Tata Steel का शेयर करीब 960 रुपए प्रति शेयर पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 710 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : 1.5 गुना तक होंगे इन 5 कंपनियो के शेयर, निवेशक कमा सकते है पोटली भर के पैसा।

इस तेज़ी को प्रतिशत के हिसाब से बोले तो निवेशको को यहा से करीब 74% का मुनाफा मिल सकता है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने के जोखिम को समजते है और उतना जोखिम ले सकते है तो इस level पर Tata Steel के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपके उस निवेश पर experts की राय के मुताबिक आपको हर 1 लाख रुपए पर 74% के हिसाब से करीब 74 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो यह है वह Tata Group की 3 दमदार कंपनियाँ जो की अपने निवेशको को experts की राय के मुताबिक करीब 74 हजार रुपए तक का मुनाफा दे सकती है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।