care rating buyback news hindi

Dividend और Bonus के अलावा Buyback भी एसी चीज़ है जिसका लोग इंतजार करते है। कई कंपनियाँ खुद ही अपने शेयर खरीदने के लिए Buyback लाती है। जिसमे कंपनी निवेशको को मौका देती है की निवेशक उनके शेयर सीधा कंपनी को बेच दे। हाल ही मे एक कंपनी ने अपने शेयर के Buyback का ऐलान किया है। जिस से निवेशक चाहे तो उनके शेयर सीधा कंपनी को बेच सकते है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

खुद कंपनी खरीदेगी अपने 121 करोड़ रुपए के शेयर : 

Rating Agency कंपनी Care Ratings ने हाल ही मे अपने 2368000 शेयर Buyback करने का एलान किया है। जो की कंपनी हर शेयर पर 515 रुपए का price देकर खरीदेगी। मतलब की जो जो निवेशक Buyback मे अपने शेयर सीधे कंपनी को बेचना चाहते है उसे कंपनी हर शेयर का 515 रुपए देगी। अगर किसी निवेशक ने अपने 100 शेयर कंपनी को tender कर दिए तो अगर उसके 100 शेयर कंपनी खरीदेगी तो 515 रुपए मे ही खरीदेगी।

इसके लिए कंपनी ने record date 14 सितंबर को चुनी है। मतलब की जिन जिन निवेशको के पास 14 सितंबर 2022 के दिन Care Ratings Ltd के शेयर उनके demat account मे होंगे कंपनी सिर्फ उनही निवेशको के शेयर खरीदेगी।

यहा पढे : ₹633 जाएगा इस दमदार कंपनी का शेयर, इन Experts ने दी है ख़रीदारी की सलाह, यहा जाने कंपनी का नाम

 

एसे रहे जून तिमाही के कंपनी के नतीजे : 

Care Ratings ने जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए है। जिसमे कंपनी को करीब 14 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 12 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से Care Ratings का मुनाफा करीब 2 करोड़ रुपए से बढ़ा है। वही अगर मार्च तिमाही की बात करे तो मार्च तिमाही मे यह मुनाफा करीब 23 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा बहुत कम हो चुका है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो कंपनी की आय जून तिमाही मे करीब 55 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 49 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 6 करोड़ रुपए से बढ़ी है। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 66 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 11 करोड़ रुपए की कमी हुई है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।