इस कंपनी का शेयर अभी मिल रहा है 500 रुपए discount मे, जल्द ही कंपनी देने जा रही है 105% dividend, इस दिन तय की record date.
105% डिविडेंड देने जा रही है यह कंपनी :
इस कंपनी ने अपने निवेशको के लिए कुछ टाइम पहले 105% के डिविडेंड का ऐलान किया था। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए है। मतलब की निवेशको को कंपनी 105% के हिसाब से हर शेयर पर 10.5 रुपए का dividend देने वाली है।
जिस से अगर किसी के पास इस कंपनी के 100 शेयर होंगे तो कंपनी निवेशको को 1050 रुपए का कुल dividend देगी। इस कंपनी ने dividend की record date 15 फरवरी के दिन रखी है। मतलब की निवेशको को यह देखना पड़ेगा की उनके demat account मे 15 फरवरी को इस कंपनी के शेयर हो तभी उसको dividend मिलेगा।
यहा पढे : दमदार dividend आते ही रॉकेट की तरह भागा यह Pharma शेयर, 1 दिन मे दिया 15 हजार का मुनाफा
निवेशको को जल्द ही अच्छा dividend देने जा रही इस कंपनी का नाम है, Computer Age Management Services Ltd.
मिल रही है ₹500 के discount पर :
Computer Age Management Services Ltd ने पिछले 52 हफ़्तों मे 2760 रुपए प्रति शेयर का उच्चतम स्तर बनाया है। जबकि अभी इस कंपनी के बारे मे बात करे तो अभी इस कंपनी का शेयर 2243 रुपए पर चल रहा है। मतलब की अभी Computer Age Management Services Ltd का शेयर अपने 52 हफ़्तों के सबसे उच्चतम स्तर से करीब करीब 517 रुपए प्रति शेयर के discount मे मिल रहा है।
अगर कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 72 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जबकी कंपनी के पास reserves के रूप मे 620 करोड़ रुपए है और शेयर केपिटल के रूप मे 49 करोड़ रुपए है। मतलब की कंपनी के पास खुद के 1 रुपए के सामने सिर्फ 11 पैसो का कर्ज़ है। जो की एक बहुत अच्छी आर्थिक स्थिति कही जा सकती है।
यहा पढे : Promoter ने गिरवी रखे ₹614 करोड़ के शेयर, शेयर फिसला ₹1000 तक, आपके पास है ?
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।