procter gamble haelth dividend news hindiLIC Share Price Target April 2023

शेयर बाज़ार मे बिना शेयर बेचे अगर आपको पैसा कमाना है तो इसका सबसे अच्छा तरीका dividend है। अच्छा dividend देने जा रही कंपनियो की list मे और कंपनी सामील होने जा रही है। इस कंपनी हाल ही मे अपने निवेशको को करीब 450% का dividend देने का ऐलान किया है।

अभी इस कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए चल रही है। मतलब की 450% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को 45 रुपए प्रति शेयर का dividend देने जा रही है। मतलब अगर किसी के पास इस कंपनी के 10 शेयर भी होंगे तो उसको कंपनी की तरफ से करीब 450 रुपए का dividend मिलेगा।

यहा पढे : न्यूज़ कंपनी के शेयर को खरीदने की मची होड,1 दिन मे भागा 15%,जल्द ही देगी हर शेयर पर 67 रुपए का dividend

लेकिन उसके लिए कंपनी द्वारा जाहीर की गई record date पर निवेशको के demat account मे इस कंपनी के शेयर होने चाहिए। इस कंपनी ने इतने बड़े dividend देने के लिए record date 13 फरवरी को रखी है। मतलब जिन जिन निवेशको के demat account मे 13 फरवरी को इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उनही लोगो को dividend देगी। इतना बड़ा dividend देने जा रही इस कंपनी का नाम है Procter & Gamble Health Ltd.

रॉकेट की तरह भागा यह Pharma शेयर :

Procter & Gamble Health Ltd के board ने इतने बड़े dividend को मंजूरी 5 फरवरी मतलब की छुट्टी के दिन दी थी। जिसका असर दूसरे दिन मतलब की 6 फरवरी सोमवार को कंपनी के शेयर पर हुआ था। जहा 3 फरवरी को Procter & Gamble Health Share Price 3 फरवरी को 4102 रुपए पर बंद हुआ था। वही dividend के ऐलान के बाद इस कंपनी का शेयर 6 फरवरी के दिन 15% बढ़कर करीब 4714 रुपए पर बंद हुआ।

यहा पढे : मोतीलाल ओसवाल ने दी इस Finance कंपनी पर ख़रीदारी की रेटिंग, Target जानकार कहेंगे अरे वाह!

मतलब की 5 फरवरी को किए गए dividend के ऐलान से दूसरे दिन 6 फरवरी को शेयर rocket बनकर निवेशको को करीब 15% का मुनाफा 1 ही दिन मे दे दिया था। अगर किसी ने 3 तारीख को 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसको 1 ही दिन मे करीब 15 हजार रुपए का मुनाफा मिल चुका होता।

70% बढ़ा इस तिमाही का मुनाफा :

Procter & Gamble Health Ltd को दिसम्बर तिमाही मे करीब 77 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 45 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 70% के हिसाब से बढ़ा है। जो की एक बहुत बढ़िया बढ़त कही जा सकती है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।