bharti airtel share price target

जैसे की आप Title पर से समज ही गए होंगे की आज हम किस के बारे मे बात करने वाले है। आज हम आपको एक एसी IT कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है, जिसका शेयर Experts की राय के मुताबिक अभी के level से करीब 940 रुपए तक जा सकता है। एसे मे यदि कोई निवेशक चाहे तो इसमे निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह IT कंपनी ?

 

₹940 जाएगा इस दमदार IT कंपनी का शेयर :

हम यहा जिस दमदार IT कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है, Cyient Ltd. यही कंपनी है जो की आपको बड़ा मुनाफा दे सकती है। HDFC Securties ने हाल ही मे इस पर ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ इसके शेयर पर करीब 940 रुपए का target भी दिया है। अगर अभी इसके शेयर के price के बारे मे बात करे तो अभी Cyient का शेयर करीब 780 रुपए पर चल रहा है।

यहा पढे : 10 गुना होंगे Tata की इस बड़ी कंपनी के शेयर, यह होगा आपके निवेश के साथ।

मतलब की अभी निवेशको को यहा से करीब 160 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 20% से ज्यादा का मुनाफा कमा सकते है। यदि कोई शेयर बाज़ार के जोखिम ले सकने वाला व्यक्ति हो तो अगर वह चाहे तो इस level पर Cyient Ltd के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश कर सकता है। जिस से experts की राय के मुताबिक उसके उस 1 लाख रुपए के निवेश पर 20% के हिसाब से करीब  20 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

एसे रहे इस बार के Cyient कंपनी के नतीजे :

हाल ही मे Cyient ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 116 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 115 करोड़ रुपए का रहा था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 1 करोड़ रुपए से बढ़ा है। अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1058 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 1250 करोड़ रुपए की थी। मतलब की Cyient की आय साल दर साल के हिसाब से करीब 18% से बढ़ी है।

यहा पढे : ₹88 हजार कमा सकते है इस कंपनी के शेयर से, click कर के जाने कंपनी का नाम।

यदि तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 154 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 116 करोड़ रुपए का रहा है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 25% से कम हुआ है। अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1181 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मे मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे बढ़कर करीब 1250 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय करीब 5.5% से बढ़ी है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Cyient है वह दमदार IT कंपनी जिसका शेयर experts की राय के मुताबिक 940 रुपए तक जा सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।