dmart share price target

दोस्तो Radhakishan Damani के बारे मे तो आपने सुना ही होगा। भारत के Warren Buffett कहलाए जाने वाले दिग्गज निवेशक Rakesh Jhunjhunwala भी इनको अपना गुरु मानते है। कुछ सालो पहले ही इनकी कंपनी का IPO शेयर बाज़ार मे आया था। Listing मे तो इनकी कंपनी ने धमाल कर ही दिया था, लेकिन listing के बाद आज तक इनकी कंपनी के शेयर करीब 18 गुना तक हो चुके है।

जिन निवेशको ने इस कंपनी के IPO के शेयर अभी तक रखे हुए है उन लोगो पर तो पैसो की बारिश हो रही है। दरसल हाल ही मे इनके शेयर पर experts ने ख़रीदारी की सलाह के साथ बड़ा target दिया है तो आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कितना मुनाफा दे सकता है इस कंपनी का शेयर?

 

₹50000 का मुनाफा दे सकता है Damani का यह शेयर :

हम यहा पर बात कर रहे है Radhakishan Damani जी की कंपनी DMart या Avenue Supermart की। हाल ही मे Edelweilss ने इस के शेयर पर ख़रीदारी की सलाह के साथ एक बड़ा target भी दिया है। यह target उन्होने करीब 6000 रुपए प्रति शेयर का दिया है। अगर अभी कंपनी के शेयर की बात करे तो अभी DMart के शेयर का price करीब 3883 रुपए प्रति शेयर है।

यहा पढे : D’Mart का Business इतना सफल होने के पीछे के 10 कारण।

मतलब निवेशको को experts की राय के मुताबिक यहा से करीब 2117 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशको को करीब 54% का मुनाफा यहा से मिल सकता है। यदि कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजने वाला निवेशक इस level पर DMart के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश करे तो उसे 54 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

6.5 गुना हुआ कंपनी का मुनाफा :

DMart ने हाल ही मे अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है, जिसमे कंपनी को करीब 643 करोड रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 95 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से DMart का मुनाफा करीब 6.76 गुना हो चुका है। जो की एक दमदार बढ़त है।

अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 10038 करोड़ रुपए की रही है। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 5183 करोड़ रुपए की थी। मतलब की कंपनी की आय भी साल दर साल के हिसाब से करीब 93% से बढ़ी है।

अगर तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 427 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे बढ़कर करीब 643 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 1.5 गुना हो चुका है।

यहा पढे : ₹1456 तक जा सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, Experts ने कहा खरीदो।

कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 8786 करोड़ रुपए की थी। यह आय इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 10038 करोड़ रुपए की रही है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 14% की बढ़त देखने को मिली है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Radhakishan Damani की कंपनी DMart है जो की experts की राय के मुताबिक आपको 1 लाख रुपए के निवेश पर 54 हजार रुपए का मुनाफा दे सकती है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के बड़ा मुनाफा कमा सकते है।

उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।