Time technoplast share price target

दोस्तो जैसे की आप जानते ही होंगे की अभी ज़्यादातर कंपनियाँ अपने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर रही है। कुछ के नतीजे बेहतर रहे है तो कुछ के ठीक ठाक रहे है। नतीजो के साथ साथ ही कंपनियाँ अपने निवेशको के लिए dividend का ऐलान भी कर रही है। एसे मे आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताने वाले है जिसने अपने निवेशको को 180% का dividend देने का ऐलान किया है।

4 गुना हो गया मुनाफा इस कंपनी का :

हम जिस कंपनी की बात करने वाले है उस कंपनी का मुनाफा इस बार 4 गुना हो चुका है। उसी की खुशी मे कंपनी अपने निवेशको को 180% का dividend देने वाली है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी।

Related Posts :

जिसका मुनाफा 4 गुना हुआ है उस कंपनी का नाम Fine Organics है। यही है वह कंपनी जिसने अपने निवेशको के लिए 180% के dividend का ऐलान किया है। दरसल हाल ही मे Fine Organics ने अपने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिस मे कंपनी का शुध्ध मुनाफा करीब करीब 122 करोड़ का रहा है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही मे करीब 32 करोड़ रुपए का था।

 

यहाँ पढे : क्या सच मे Zomato का शेयर यहाँ से 1.5 गुना होगा? जाने पूरी सच्चाई।

 

मतलब कंपनी का मुनाफा साल दर साल के हिसाब से करीब करीब 4 गुना हो चुका है। अगर तिमाही दर तिमाही की बात करे तो पिछली तिमाही मे कंपनी का शुध्ध मुनाफा 52 करोड़ रुपए का था। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से शुध्ध मुनाफा दुगना से ज्यादा हो चुका है।

अगर कंपनी की आय की बात करे तो कंपनी की आय इस तिमाही मतलब वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 617 करोड़ की रही है। यह आय पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही मे करीब 323 करोड़ रुपए की थी मतलब साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब करीब दुगनी हो चुकी है। अगर तिमाही दर तिमाही मे कंपनी की आय की बात करे तो कंपनी की आय मे 33% का उछाल देखने को मिला है।

180% का dividend देगी अपने निवेशको को :

Fine Organics कंपनी ने बहुत बढ़िया मुनाफा किया है उसकी खुशी मे कंपनी ने अपने निवेशको के लिए 180% के dividend का ऐलान किया है। अभी Fine Organics की face value करीब 5 रुपए प्रति शेयर है। मतलब 180% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को करीब 9 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

मतलब अगर किसी के पास fine organics के 100 शेयर है तो उसको कंपनी dividend के रूप मे करीब 900 रुपए देगी। यह dividend कंपनी निवेशक के demat account से link किए गए bank account मे सीधा ही जमा कर देती है।

 

यहाँ पढे : मुनाफा दुगना हुआ तो रेलवे से जुड़ी यह कंपनी देगी आपको 75% का dividend.

 

5 दिन मे दिया 50% का रिटर्न :

अगर कंपनी के शेयर के दाम की बात करे तो अभी कंपनी का शेयर करीब 5234 रुपए पर है। लेकिन कंपनी के शेयर ने करीब 5 दिन मे ही निवेशको को 50% तक का रिटर्न दे दिया है। 27 मई के दिन Fine Organics के शेयर ने करीब 4021 रुपए का low बनाया था। जब की कल के दिन मतलब 2 जून के दिन मे कंपनी के शेयर ने करीब 6139 रुपए का high बनाया है।

मतलब Fine Organics के शेयर ने निवेशको को सिर्फ पिछले 5 ही दिन मे करीब करीब 50% का रिटर्न दे दिया है। अगर किसी ने सिर्फ 5 दिन पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो कल के दिन मे उसे वह निवेश 1.5 लाख रुपए मे बेचने का मौका मिल चुका होता।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Fine Organics थी वह कंपनी जिसका मुनाफा करीब 4 गुना से ज्यादा हुआ है और निवेशको के लिए उसने करीब 180% के dividend का ऐलान भी किया है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।

 

Related Posts :
अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।