Gillette India dividend news hindi

आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जो की अपने निवेशको को जल्द ही 10 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। लेकिन उसके लिए आपके पास आपके demat account मे आज ही इस कंपनी के शेयर होने चाहिए तभी वह आपको dividend देगी। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?

 

हर शेयर पर ₹10 dividend मिलेगा अगर आज है आपके पास इस कंपनी के शेयर :

यहा हम जिस कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है उसने अपने निवेशको को 500% का dividend देने का ऐलान किया था। इस कंपनी का नाम है Graphite India. अभी Graphite India के शेयर की face value करीब 2 रुपए चल रही है। मतलब की 500% के हिसाब से कंपनी आपको 10 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।

यहा पढे : ₹90 प्रति शेयर का dividend देगी यह कंपनी, छाप सकते है बड़ा पैसा।

इसमे अलग बात यह है की Graphite India की record date आज मतलब की 26 जुलाई को है। मतलब की जिन जिन निवेशको के पास आज के दिन मे उनके demat account मे Graphite India के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उनही लोगो को प्रति शेयर 10 रुपए का dividend देगी। तो यदि आपके पास Graphite India के 100 शेयर है तो कंपनी आपको 1000 रुपए का कुल dividend देगी। यह dividend कंपनी सीधा आपको आपके demat account से जुड़े bank account मे जमा करवा देगी।

 

1.5 गुना हुआ Graphite India का मुनाफा :

यदि हम Graphite India के नतीजो की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 95 करोड़ रुपए का रहा है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 64 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब करीब 1.5 गुना हो चुका है। अगर हम कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 844 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 565 करोड़ रुपए की थी। मतलब की कंपनी की आय भी साल दर साल के हिसाब से करीब करीब 1.5 गुना हो चुकी है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 132 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 95 करोड़ रुपए का रहा है। मतलब की कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही के हिसाब से करीब 29% से कम हुआ है।

अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 880 करोड़ रुपए की थी। जो की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 844 करोड़ रुपए की रही। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे भी गिरावट देखने को मिली है।

 

एसी है कंपनी की आर्थिक स्थिति :

अगर कंपनी की आर्थिक स्थिति की बात करे तो इस समय Graphite India पर करीब 436 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जबकि कंपनी के पास कुल 4908 करोड़ रुपए के reserves है। साथ ही कंपनी के पास शेयर केपिटल के रूप मे 39 करोड़ रुपए है। मतलब की Graphite India के पास उसके ऊपर के कर्ज़ से करीब 10 गुना से भी ज्यादा खुद का पैसा है। जो की मंदी के समय मे भी कंपनी को बौज़ के तले नहीं डूबने देगा। जो की एक बहुत ही अच्छी आर्थिक स्थिति है।

यहा पढे : 10 गुना होंगे Tata की इस बड़ी कंपनी के शेयर, यह होगा आपके निवेश के साथ।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Graphite India है वह कंपनी जिनके पास आज इसका शेयर है कंपनी उनको 10 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।