जी हा दोस्तो हम से लिखने मे कोई गलती नहीं हुई है। आपने सही पढ़ा है, आज हम जिस कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है उस कंपनी ने अपने निवेशको 60 रुपए प्रति शेयर का dividend देने का ऐलान किया है। जो की एक बहुत अच्छा dividend कहा जा सकता है। तो चलिए जल्दी से जान लेते है कौनसी है वह कंपनी जो निवेशको को इतना बड़ा dividend देने वाली है।
हर शेयर पर ₹60 का dividend देगी यह कुकर बनाने वाली कंपनी :
जो कंपनी अपने निवेशको को इतना बड़ा dividend देने वाली है वह एक Pressure Cooker बनाने वाली कंपनी है। इसका नाम है Hawkins Cooker ltd. यही वह कंपनी जिसने हाल ही मे अपने निवेशको को 600% का dividend देने का ऐलान किया है। अभी Hawkins Cooker के शेयर की face value करीब 10 रुपए की है। मतलब की निवेशको को यह कंपनी 600% के हिसाब से 60 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।
यहा पढे : ₹90 प्रति शेयर का dividend देगी यह कंपनी, छाप सकते है बड़ा पैसा।
किन किन निवेशको को dividend देना है उन निवेशको की list निकालने के लिए कंपनी ने record date 28 जुलाई मतलब की परसो के दिन मे रखी है। मतलब की जिन जिन लोगो के पास 28 जुलाई मतलब की परसो के दिन मे इस कंपनी के शेयर उनके demat account मे होंगे कंपनी सिर्फ उन्ही निवेशको को dividend देगी। उदाहरण के तौर पर यदि आपके demat account मे परसो के दिन Hawkins Cooker के 100 शेयर होंगे तो कंपनी आपको 6000 रुपए का dividend देगी। यह dividend कंपनी सीधा आपके demat account से जुड़े बैंक account मे जमा करवा देगी।
एसे रहे कंपनी के नतीजे :
अगर Hawkins Cooker के नतीजो की बात करे तो कंपनी अपने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पहले ही पेश कर चुकी है। जिसमे कंपनी को करीब 21 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि यह मुनाफा वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही मे करीब 24 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 3 करोड़ रुपए से कम हुआ है।
यदि कंपनी की आय के बारे मे बात की जाए तो कंपनी की आय वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 272 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 243 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 29 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो Hawkins Cooker का मुनाफा वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे करीब 19 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मे बढ़कर करीब 21 करोड़ रुपए का हो गया है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 2 करोड़ रुपए से बढ़ गया है।
यहा पढे : ₹680 तक जा सकता है इस bank का शेयर, अभी दांव लगाने पर मिलेगा अच्छा मुनाफा।
साथ ही कंपनी की आय मे भी थोड़ी बढ़त देखने को मिली है। क्यूकी वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 269 करोड़ रुपए की थी। जो की बढ़कर करीब 272 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे भी बढ़त देखने को मिली है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Hawkins Cooker है वह cooker बनाने वाली कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को 60 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।