Jai Corp Promoter Buying News HindiJai Corp Promoter Buying News Hindi

जैसे की आप title मे पढ़ ही चुके है की हम आज किस के बारे मे बात करेंगे। आज हम आपको एक एसी bank के शेयर के बारे मे जानकारी देंगे जिस पर हाल ही मे experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर करीब 680 रुपए का target भी दिया है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी और कितना मुनाफा दे सकती है यह कंपनी ?

 

₹680 तक जा सकता है इस bank का शेयर :

हम यहा पर जिस bank के बारे मे बात कर रहे है उस bank का नाम है AU Small Finance Bank. जी हा यही वह बैंक है जिसका शेयर आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है। हाल ही मे AU Small Finance Bank पर Motilal Oswal ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ उसके शेयर पर करीब 680 रुपए का target भी दिया है।

यहा पढे : 10 गुना होंगे Tata की इस बड़ी कंपनी के शेयर, यह होगा आपके निवेश के साथ।

अगर अभी कंपनी के शेयर के दाम की बात करे तो अभी AU Small Finance Bank का शेयर करीब 582 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशक यहा से करीब 98 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा कमा सकते है। यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशको को यहा से करीब 16% का मुनाफा मिल सकता है। यदि कोई शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम ले सकता हो और अगर वह चाहे तो इस level पर AU Small Finance Bank के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसे उसके 1 लाख रुपए के किए गए निवेश पर 16% के हिसाब से करीब 16 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

32% बढ़ा इस बार का मुनाफा :

यदि बैंक के नतीजो की बात करे तो हाल ही मे AU Small Finance Bank ने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। इन नतीजो मे बैंक को इस बार करीब 268 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 203 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से बैंक का मुनाफा करीब 32% के हिसाब से बढ़ा है। यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की पहली तिमाही मे बैंक की आय करीब 1353 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे बढ़कर करीब 1820 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की साल दर साल के हिसाब से बैंक की आय मे भी काफी बढ़त देखने को मिली है।

यहा पढे : ₹88 हजार कमा सकते है इस कंपनी के शेयर से, click कर के जाने कंपनी का नाम।

यदि तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे AU Small Finance Bank को करीब 346 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 268 करोड़ रुपए का रहा। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बैंक का मुनाफा करीब 23% से कम हुआ है। लेकिन अगर आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे बैंक की आय करीब 1667 करोड़ रुपए थी। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 1820 करोड़ रुपए की रही। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बैंक की आय तो बढ़ी है लेकिन मुनाफे मे कमी आयी है। इसका मुख्य कारण bank की other income मे आयी कमी है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो AU Small Finance Bank है वह bank जिसका शेयर experts की राय के मुताबिक करीब 680 रुपए तक जा सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।