पिछले कुछ दिनो से भारतीय शेयर बाज़ार मे अच्छी तेज़ी देखने को मिल रही है। इस वजह से ज़्यादातर कंपनियो के शेयर अपने निवेशको को अच्छा मुनाफा दे रहे है। आज हम आपको एसी ही एक कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जो की एक metal कंपनी है। इसमे हाल ही मे Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक यहा से कंपनी का शेयर निवेशको को अच्छा मुनाफा दे सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?
₹525 जाएगा इस Metal कंपनी का शेयर :
यहा हम जिस Metal कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है वह Aditya Birla Group की बड़ी metal कंपनी है। जी हा आप सही समजे हम यहा पर Hindalco Industries के बारे मे ही बात कर रहे है। हाल ही मे Hindalco Industries पर CLSA के द्वारा ख़रीदारी की सलाह बरकरार रखी है। जिसके मुताबिक Hindalco Industries का शेयर 525 रुपए पर जा सकता है। अगर अभी कंपनी के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Hindalco Industries का शेयर करीब 411 रुपए प्रति शेयर पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 114 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
यहा पढे : जल्द ही बड़ा dividend देने वाली है यह दमदार 5 कंपनिया, यह है Record Date.
यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 28% का मुनाफा मिल सकता है। अगर कोई शेयर बाज़ार मे निवेश के जोखिम को समजने वाला निवेशक अगर चाहे तो इस level पर Hindalco Industries के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसके इस निवेश पर उसको experts की राय के मुताबिक हर 1 लाख रुपए पर 28% के हिसाब से 28 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
दुगना हुआ था कंपनी का मुनाफा :
अगर Hindalco Industries के नतीजो के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे Hindalco Industries को करीब 3851 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1928 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब दुगना हो चुका है। यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 55764 करोड रुपए रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 40507 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 37% की बढ़त देखने को मिली है।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी को 3675 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। यह मुनाफा इस तिमाही मे मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 3851 करोड़ रुपए का रहा। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 5% से बढ़ा है। यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 50272 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 55764 करोड़ रुपए की रही। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय करीब 11% से बढ़ी है।
यहा पढे : 1 महीने मे 60 हजार रुपए का मुनाफा दिया Rakesh जी के इस शेयर ने, मिल गया बड़ा मुनाफा।
मतलब की कंपनी के नतीजे साल दर साल और तिमाही दर तिमाही दोनों के हिसाब से अच्छे रहे है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Hindalco Industries है वह Metal कंपनी जिसका शेयर यहा से करीब 525 रुपए तक जा सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।