दोस्तो जैसे की आप जानते ही है की शेयर बाज़ार मे कोई भी शेयर कितना भी बढ़ या कम हो सकता है। इसमे कोई limit नहीं होती। आज हम आपको एक एसी कंपनी के शेयर के बारे मे बताने वाले है जिसमे Rakesh Jhunjhunwala का निवेश भी है और इसने सिर्फ पिछले 1 ही महीने मे अपने निवेशको को करीब 60 हजार रुपए का मुनाफा दे दिया है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?
1 महीने मे 60 हजार रुपए का मुनाफा दिया Rakesh जी के इस शेयर ने :
यहा पर हम जिस कंपनी के बारे मे बात कर रहे है और जो की सिर्फ पिछले 1 ही महीने मे अपने निवेशको को करीब 60 हजार रुपए का मुनाफा दे चुकी है उस कंपनी का नाम है Star Health & Allied Insurance. जी हा यही है वह शेयर जिसने अपने निवेशको को सिर्फ 1 ही महीने मे मालामाल कर दिया है। पिछले महीने मतलब की 1 जुलाई के दिन Star Health & Allied Insurance का शेयर करीब 474 रुपए पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था।
यहा पढे : मुनाफा हुआ 38 गुना तो कंपनी देगी ₹5.4 प्रति शेयर का dividend, यह है Record Date.
इस से ठीक 26 दिन बाद मतलब की 27 जुलाई 2022 के दिन इसका शेयर करीब 762 रुपए पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था। मतलब की कंपनी ने अपने निवेशको को 1 महीने से भी कम दिनो मे करीब 60% का मुनाफा दे दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 1 महीने पहले ही Star Health & Allied Insurance के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसको सिर्फ 27 दिनो मे ही अपने 1 लाख रुपए के निवेश पर 60% के हिसाब से 60 हजार रुपए का मुनाफा मिल चुका होता। इस तरह Star Health & Allied Insurance के शेयर ने अपने निवेशको को सिर्फ 1 ही महीने मे मालामाल कर दिया है।
नुकसान से मुनाफे मे आयी कंपनी :
अगर Star Health & Allied Insurance के नतीजो की बात करे तो इसने कुछ टाइम पहले ही अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 213 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जबकि कंपनी को पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे मुनाफे की जगह पर 210 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी नुकसान से मुनाफे मे आयी है। अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 2891 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2388 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है।
यहा पढे : FD से 6 गुना मुनाफा देगा Mahindra का यह शेयर, Experts ने कहा खरीदो।
तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी को करीब 82 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। जबकि इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी को करीब 213 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी नुकसान मे से मुनाफे मे आयी है। यदि कंपनी की आय की बात तिमाही दर तिमाही के हिसाब से करे तो कंपनी की आय वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 2801 करोड़ रुपए की थी। यह आय इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 2891 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 90 करोड़ रुपए की बढ़त हुई है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Star Health & Allied Insurance है वह कंपनी जो की सिर्फ पिछले 1 ही महीने मे अपने निवेशको को 60 हजार रुपए का मुनाफा दे चुकी है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।