Hinduja Global Solutions Dividend news hindiHinduja Global Solutions Dividend news hindi

Hinduja Group की कंपनी निवेशको को देगी 25% डिविडेंड, इस दिन होने चाहिए आपके पास शेयर। Hinduja Group की इस कंपनी ने अपने निवेशको को देने के लिए 25% के dividend का ऐलान किया था। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 10 रुपए है। मतलब की 25% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को 2.5 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

मतलब की अगर किसी के पास इस कंपनी के 100 शेयर भी होंगे तो कंपनी उसे कुल 250 रुपए का dividend देगी। हालांकि कंपनी ने यह dividend के लिए 6 मार्च को रेकॉर्ड डेट रखी है। मतलब की जिन जिन निवेशको के demat account मे 6 मार्च 2023 के दिन इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उनही निवेशको को डिविडेंड देगी।

यहा पढे : ₹377 प्रति शेयर का धमाकेदार डिविडेंड देगी यह pharma कंपनी, इस दिन तय की रेकॉर्ड डेट

निवेशको को 2.5 रुपए प्रति शेयर का dividend देने जा रही Hinduja Group की इस कंपनी का नाम है Hinduja Global Solutions Ltd.

3 साल मे हुआ 3 गुना से भी ज्यादा :

अगर Hinduja Global Solutions की बात करे तो करीब 3 साल पहले इस कंपनी का शेयर 400 रुपए के आस पास चल रहा था। जो की अभी 1300 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 3 साल मे इस कंपनी का शेयर 3 गुना से भी ज्यादा हो गया है।

अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी के शेयर मे 3 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश आज 3 लाख 25 हजार रुपए का हो चुका होता। मतलब की 3 साल मे 1 लाख के निवेश पर 2 लाख 25 हजार रुपए का मुनाफा। जो की एक बड़े मुनाफे से कम नहीं है।

वित्तीय स्थिति :

Hinduja Global Solutions की वित्तीय स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 1378 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जबकि उसके मुक़ाबले मे कंपनी के पास करीब 8405 करोड़ रुपए reserves के रूप मे है और शेयर केपिटल के रूप मे 42 करोड़ रुपए है।

मतलब की कंपनी के पास कर्ज़ के मुक़ाबले मे खुद का पैसा कई गुना है। जो की एक बहुत ही अच्छी आर्थिक स्थिति कही जा सकती है।

यहा पढे : ₹107 जाएगा इस Construction कंपनी का शेयर, इन Experts ने दी ख़रीदारी की रेटिंग

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।