अभी आप title पर से तो समज ही गए होंगे की हम किस बारे मे बात करेंगे। आज हम आपको एक सरकारी कंपनी के dividend के बारे मे जानकारी देंगे। जो की जल्द ही अपने निवेशको को बड़ा dividend देने वाली है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी जो की बड़ा dividend देगी।
जल्द ही 1050% dividend देगी यह सरकारी कंपनी :
जल्द ही आपको 1050% का dividend देने वाली कंपनी का नाम है Hindustan Zinc. दरसल हाल ही मे Hindustan Zinc ने निवेशको के लिए 1050% का dividend देने का ऐलान किया है। अभी Hindustan Zinc के शेयर की face value करीब 2 रुपए प्रति शेयर है। मतलब की 1050% के हिसाब से Hindustan Zinc अपने निवेशको को 21 रुपए का dividend देगी।
यहा पढे : ₹50000 का मुनाफा दे सकता है Damani का यह शेयर, इन Experts ने दिया इतना बड़ा target.
किन किन लोगो का dividend देना है उसकी list निकालने के लिए कंपनी ने record date के रूप मे 21 जुलाई को चुना है। मतलब अगर आपको Hindustan Zinc से 21 रुपए प्रति शेयर का dividend चाहिए तो आपके पास 21 जुलाई के दिन Hindustan Zinc का शेयर आपके demat account मे होने चाहिए। उदाहरण के तौर पर यदि आपके पास 21 जुलाई को Hindustan Zinc के 100 शेयर होंगे तो आपको 2100 रुपए का dividend देगी।
18% बढ़ा कंपनी का मुनाफा :
अगर Hindustan Zinc के नतीजो की बात करे तो इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 2929 करोड़ रुपए का है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2481 करोड़ रुपए था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 18% से बढ़ा है।
यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 8797 करोड़ रुपए की रही है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 6947 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 27% की बढ़त देखने को मिली है।
अगर तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 7990 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मे बढ़कर करीब 8797 करोड़ रुपए की रही है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय करीब 10% से बढ़ी है।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से मुनाफे की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 2701 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे बढ़कर करीब 2929 करोड़ रुपए का रहा है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 8% से बढ़ी है।
एसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति :
अगर Hindustan Zinc की वित्तीय स्थिति की बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 3124 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जबकि कंपनी के पास Reserves के रूप मे करीब 33437 करोड़ रुपए है। इसके अलावा शेयर केपिटल के रूप मे कंपनी के पास करीब 845 करोड़ रुपए का है।
यहा पढे : ₹1456 तक जा सकता है यह दमदार कंपनी का शेयर, Experts ने कहा खरीदो।
मतलब की कंपनी के पास हर 1 रुपए मे से सिर्फ 9 पैसा का कर्ज़ है। जो की एक बहुत ही अच्छी वित्तीय स्थिति है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Hindustan Zinc है वह कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को करीब 1050% का dividend देने वाली है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के dividend कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।