indigo paints share price target

दोस्तो पिछले दिनो की तरह आज फिर से भारतीय शेयर बाज़ार मे गिरावट देखने को मिली। हर बार की तरह इस बार भी छोटे और सामान्य निवेशक को बड़ा नुकसान हो रहा है। एसे मे आज हम आपको एक एसा रास्ता बताएँगे जो की सामान्य निवेशक को पैसा कमाकर दे सकता है। जिस से उनको थोड़ा पैसा कमाकर नुकसान कम करने का मौका मिल सकता है।

 

42% मुनाफा दे सकता है इस paint कंपनी का शेयर :

तो आज हम आपको एक एसी Paint बनाने वाली कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे जो Experts के मुताबिक निवेशको को बड़ा पैसा बनाकर दे सकती है। इसके शेयर पर Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ मे इस कंपनी के शेयर पर एक बड़ा target भी दिया है। यह paint बनाने वाली कंपनी और कोई नहीं बल्कि Indigo Paints है। जी हा वही कंपनी Dhoni जिसकी Ad मे आते है वही वाली। Indigo Paints के शेयर पर Motilal Oswal ने ख़रीदारी की सलाह दी है।

साथ ही मे Indigo Paints के लिए करीब 2010 रुपए प्रति शेयर का target भी दिया है। अभी Indigo Paints का शेयर करीब 1413 रुपए पर चल रहा है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 597 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। यदि प्रतिशत मे बात करे तो निवेशको को यहा से करीब 42% का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : 74% कमाई करा सकता है यह tyre कंपनी का शेयर, कमा सकते है बड़ा पैसा।

यदि निवेशक इस level पर Indigo Paints के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश करता है तो उसे Experts के target के मुताबिक करीब 42 हजार का मुनाफा मिल सकता है। जो किसी भी FD मे मिलने वाले ब्याज से कई गुना ज्यादा है।

 

40% बढ़ा कंपनी का मुनाफा :

Indigo Paints ने भी फिलहाल मे ही अपने वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए है। इन नतीजो मे कंपनी का मुनाफा करीब 35 करोड़ रुपए का था। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 25 करोड़ रुपए का था। मतलब Indigo Paints का मुनाफा साल दर साल के हिसाब से करीब 40% से बढ़ा है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी बात करे तो कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे करीब 24 करोड़ रुपए का था। जो की जैसे हमने पहले बताया इस तिमाही मे करीब 35 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब Indigo Paints का मुनाफा तिमाही दर तिमाही के हिसाब से 40% से ज्यादा बढ़ा है। मतलब तिमाही और साल दर साल दोनों के हिसाब से कंपनी का मुनाफा बहुत अच्छे प्रतिशत से बढ़ा है।

अगर बात करे कंपनी की आय की तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे Indigo Paints की आय करीब 288 करोड़ रुपए की रही है। जो की पिछले विततर्ष की इसी तिमाही मे करीब 254 करोड़ रुपए की थी। मतलब कंपनी की आय मे साल दर साल के हिसाब से करीब 34 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

यहा पढे : 1735% dividend देगी यह Steel कंपनी, निवेशक छाप सकते है बड़ा पैसा।

यदि बात करे तिमाही दर तिमाही के हिसाब से तो Indigo Paints की आय तीसरी तिमाही मे करीब 265 करोड़ रुपए की थी जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 288 करोड़ रुपए रही है। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 23 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

मतलब कुल मिलाकर इस तिमाही मे Indigo Paints के नतीजे बहुत ही शानदार रहे है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Indigo Paints है वह कंपनी जिसका शेयर Experts की राय के मुताबिक आपको 42% का मुनाफा दे सकता है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।