whirlpool-india-share-price-target-2023

शेयर बाज़ार मे हर कोई मुनाफा कमाने के लिए ही आता है, लेकिन कई बार बिना सोचे समजे निवेश करने से नुकसान होता है। इस लीए आप किसी भी कंपनी मे निवेश करे तो सोच समजकर ही करे। आज हम आपको एक एसी bank के बारे मे जानकारी देने वाले है जो की देश की एक जानीमानी बैंक है और वह experts की राय के मुताबिक आपको अच्छा मुनाफा दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह बैंक?

 

₹2000 जाएगा इस bank का शेयर :

हम यहा जिस bank के बारे मे जानकारी देने वाले है उस bank का नाम है Kotak Mahindra Bank. इस बैंक का नाम देश की जानिमाणी private bank मे आता है। हाल ही मे इस पर JM Financials ने ख़रीदारी करने की सलाह दी है। जिसके साथ इसके शेयर पर करीब 2000 रुपए का target दिया है। अगर अभी bank के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी Kotak Mahindra Bank का शेयर करीब 1796 रुपए पर चल रहा है।

यहा पढे : ₹90 प्रति शेयर का dividend देगी यह कंपनी, छाप सकते है बड़ा पैसा।

मतलब की निवेशको को यहा से करीब 204 रुपए का मुनाफा मिल सकता है। यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब करीब 12% का मुनाफा कमा सकता है। यदि कोई शेयर बाज़ार और bank के शेयर मे निवेश करने का जोखिम समजता हो और उतना जोखिम ले सकता हो तो वह इस level पर Kotak Mahindra Bank के शेयर मे निवेश कर सकता है। जिस से उसे experts की राय के मुताबिक करीब 1 लाख रुपए पर 12 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

50% बढ़ा इस बार का मुनाफा :

अगर हम Kotak Mahindra Bank के नतीजो की बात करे तो हाल ही मे इसने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे उसको करीब 2755 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1806 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से बैंक का मुनाफा करीब 50% से बढ़ा है या फिर 1.5 गुना हो चुका है एसा भी कह सकते है।

बैंक की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे बैंक की आय करीब 9164 करोड़ रुपए की रही, जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 8043 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से बैंक की आय मे भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे बैंक को करीब 3892 करोड़ रुपए का शुध्ध मुनाफा हुआ था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 2755 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बैंक का मुनाफा करीब 30% से कम हुआ है।जबकि बैंक की आय तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे 9164 करोड़ रुपए की हो चुकी है, जो की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 8838 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बैंक की आय तो थोड़ी बढ़ी है लेकिन बैंक का मुनाफा कम हुआ है।

यहा पढे : ₹680 तक जा सकता है इस bank का शेयर, अभी दांव लगाने पर मिलेगा अच्छा मुनाफा।

मतलब की साल दर साल के हिसाब से तो Kotak Mahindra Bank के नतीजे बढ़िया रहे है लेकिन तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बैंक का मुनाफा कम हुआ है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Kotak Mahindra Bank है वह bank जिसका शेयर experts की राय के मुताबिक 2000 रुपए तक जा सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।