lloyd-metals-energy-share-price-target

Promoter ने इस कंपनी के 775 करोड़ रुपए के शेयर गिरवी रखे है। अभी इसका शेयर 192 रुपए पर आ चुका है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

Promoter ने गिरवी रखे ₹775 करोड़ के शेयर :

BSE की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के promoter ने 12 दिसम्बर के दिन मतलब कल के दिन मे इस कंपनी के 2,63,23,252 शेयर और 1,31,54,638 शेयर एसे कुल 3.95 करोड़ शेयर गिरवी रखे है। Promoter द्वारा गिरवी रखे गए इन 3.95 करोड़ शेयर की कुल value 775 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है।

मतलब की इस कंपनी के promoter ने कंपनी के 775 करोड़ रुपए के शेयर गिरवी रखे है। जिस Promoter कंपनियो ने यह शेयर गिरवी रखे है वह है Thriveni Earthmovers Private Limited और Sky United LLP. साथ ही जिस कंपनी के शेयर गिरवी रखे गए है उसका नाम है LLOYDS METALS AND ENERGY LTD.

यहा पढे : 2.5 साल मे 5 गुना हुआ यह Auto शेयर, LKP Research ने दिया और भी बड़ा target, यहा से जाने कंपनी का नाम

₹192 पर पहुचा शेयर :

अगर इस कंपनी के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी LLOYDS METALS AND ENERGY Share Price 192 रुपए पर है। जो की 1 महीने पहले करीब 173 रुपए पर था। मतलब की इस कंपनी के शेयर मे पिछले 1 महीने मे 19 रुपए प्रति शेयर की बढ़त देखने को मिली है।

लेकिन अगर कंपनी के 1 साल के performance के बारे मे बात करे तो करीब 1 साल पहले LLOYDS METALS AND ENERGY Share Price 83 रुपए पर था। जैसे की आगे हमने बात की अभी LLOYDS METALS AND ENERGY Share Price 192 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे इस कंपनी का शेयर 130% बढ़ा है। यदि किसी व्यक्ति ने सिर्फ 1 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो अभी उसका 1 लाख, 2 लाख 30 हजार रुपए बन चुका होता।

एसे रहे सितंबर तिमाही के नतीजे :

LLOYDS METALS AND ENERGY को सितंबर तिमाही मे करीब 143 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे शून्य मतलब न नुकसान था न मुनाफा था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी के मुनाफे मे बड़ा उछाल देखने को मिला है। यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो इस तिमाही मे कंपनी की आय 674 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही मे करीब 100 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 6.74 गुनी हो चुकी है।

यहा पढे : PNB का शेयर भर सकता है उचि उड़ान, JP Morgan ने दिया इतना बड़ा Target की आप भी कहेंगे अरे वाह !

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही मे कंपनी को 930 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। जो की अभी 143 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी नुकसान से मुनाफे मे पहुच चुकी है। कंपनी की आय इस तिमाही मे कंपनी की आय 674 की रही है। जो की पिछली तिमाही मे करीब 843 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय तो कम हुई है लेकिन कंपनी 930 करोड़ रुपए के नुकसान से 143 करोड़ रुपए मुनाफे मे आ चुकी है।

निष्कर्ष :

तो दोस्तो LLOYDS METALS AND ENERGY है वह कंपनी जिसके promoter कंपनियो ने कंपनी के करीब 775 करोड़ रुपए के शेयर गिरवी रखे है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।