Greenpanel Industries Share Price Target May 2023Greenpanel Industries Share Price Target May 2023

₹20 का शेयर पहुचा ₹98 पर, 1 लाख को बनाया 5 लाख। इस chemical कंपनी का शेयर 3 साल पहले करीब 20 रुपए पर चल रहा था। हालांकि अभी यह शेयर करीब 98 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 3 साल मे इस कंपनी के शेयर मे हर शेयर पर 78 रुपए की बढ़त देखने को मिली है।

आम भाषा मे कहे तो पिछले 3 साल मे इस कंपनी का शेयर करीब करीब 5 गुना हुआ है। जिस से की अगर किसी ने 3 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश आज करीब करीब 5 लाख रुपए का बन गया होता। जिस से की उस निवेशक को 3 साल मे करीब करीब 4 लाख रुपए का मुनाफा मिल चुका होता।

अन्य पढे : जल्द ही 22% मुनाफा देगी यह Power Transmission कंपनी, Experts बोले खरीदो

₹128 तक गया था शेयर :

जैसे की हमने बताया इस केमिकल कंपनी का शेयर पिछले 3 साल मे 20 रुपए से बढ़कर अभी 98 रुपए पर चल रहा है। लेकिन इन 3 साल मे इस कंपनी के शेयर ने करीब 128 रुपए का high बनाया है। जिस से की अगर किसी ने चाहा होता तो 20 रुपए पर 3 साल पहले किया गया निवेश 3 साल के अंदर 128 रुपए पर बेच कर हर शेयर पर 108 रुपए का मुनाफा कमा चुका होता।

हालांकि अभी भी निवेशक का पैसा करीब करीब 5 गुना तो हुआ ही है। इतना बड़ा मुनाफा दे चुकी इस chemical कंपनी का नाम है Mangalore Chemicals & Fertilizers Ltd

अन्य पढे : 3 साल मे 1 करोड़ को बनाया 6 करोड़, अब Promoter ने बेचा 15 करोड़ का माल, आपके पास है ?

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।