poddar-pigments-ltd-dividend-news-hindipoddar-pigments-ltd-dividend-news-hindi

1 लाख बन गया 4 लाख, अब भी Promoter ने खरीद लिए 1 करोड़ के शेयर। जी हा इस कंपनी के निवेशको को मलामाल कर दिया है।

1 लाख बन गया 4 लाख :

इस कंपनी का शेयर करीब 3 साल पहले 62 रुपए पर चल रहा था। लेकिन आज 3 साल के बाद इसका शेयर 171 रुपए पर चल रहा है। हालांकि इन 3 साल मे कंपनी के शेयर ने 62 रुपए से चल कर 282 रुपए का high बनाया था। मतलब की 3 साल से भी कम समय मे इस कंपनी के शेयर 62 रुपए से 282 रुपए तक जा चुके है।

जिस से की निवेशको को अपना निवेश 4 गुना से भी ज्यादा कर के बेचने का मौका मिल रहा था। अगर किसी ने 1 लाख रुपए निवेश किया होता तो उसको तो 4 लाख रुपए से भी ज्यादा का निवेश हो चुका होता। जिसमे से 3 लाख रुपए से भी ऊपर का मुनाफा हो रहा होता।

यहा पढे : ₹2100 जाएगा HDFC का यह दमदार शेयर, इन Experts ने दी Buy Rating

इतना बड़ा मुनाफा दे चुकी इस कंपनी का नाम है NCL Industries Ltd.

अब Director ने खरीद लिए 1 करोड़ के शेयर :

BSE की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के director ने 8 मार्च को खुले बाज़ार से इस कंपनी के 60 हजार शेयर खरीद लिए है। उसी जानकारी के मुताबिक खरीदे गए उन 60 हजार शेयर की value 1 करोड़ 3 लाख 95 हजार रुपए है।

मतलब की कंपनी के director ने इस कंपनी के 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के शेयर खुले बाज़ार से खरीद लिए है। NCL इंडस्ट्रीज़ के 60 हजार शेयर खुले बाज़ार से खरीदने वाले director का नाम है, K Gautam.

यहा पढे : ₹1500 जाएगा टाटा का यह दमदार शेयर,35% बढ़ा मुनाफा, मोतीलाल ओसवाल ने दी ख़रीदारी की रेटिंग

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।