Authum Investment Share Price NSE

शेयर बाज़ार मे एसी कई कंपनियाँ है जो की अपने निवेशको को बड़ा मुनाफा दे देती है और देने वाली भी होती है। आज हम आपको एसी 3 कंपनियो के बारे मे जानकारी देंगे जिस के शेयर सिर्फ पिछले 1 साल मे 10 गुना तक हो चुके है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

1 साल मे 10 गुना तक हुए इन 3 कंपनियो के शेयर :

पिछले 1 साल मे 10 गुना हुए 3 शेयरो के बारे मे हमने नीचे बारी बारी से जानकारी दी है।

 

1) Intl Construction (SUBCAPCITY) : 

इस लिस्ट मे पहले नंबर पर है Intl Construction का शेयर। इस कंपनी का शेयर करीब 1 साल पहले मतलब की अगस्त महीने मे करीब 21 रुपए पर बाज़ार के साथ बंद हुआ था। जो की आज साल 2022 मे अगस्त महीने मे करीब 210 रुपए तक चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे Intl Construction का शेयर 10 गुना हुआ है। अगर किसी ने इस शेयर मे 1 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश आज 10 लाख रुपए हो चुका होता।

 

2) Madhya Bharat Agro : 

Madhya Bharat Agro Ltd का शेयर अगस्त 2021 मे करीब 143 रुपए प्रति शेयर के आसपास चल रहा था। जो की 1 साल के बाद मतलब की अभी अगस्त 2022 मे करीब 849 रुपए पर चल रहा है। मतलब की Intl Construction का शेयर पिछले 1 साल मे 6 गुना हो चुका है। यदि किसी ने 1 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसको उसके 1 लाख रुपए के निवेश पर करीब 5 लाख रुपए का मुनाफा हो चुका होता।

यहा पढे : 1 साल मे 27 गुना हुआ इस कंपनी का शेयर, कल भी लगा 5% का सर्किट, यहा से जाने डिटेल्स

 

3) New Delhi Television Ltd : 

NDTV का शेयर साल 2021 के अगस्त महीने के तीसरे सप्ताह मे करीब 77 रुपए पर चल रहा था। जो की अब मतलब की एक साल बाद अगस्त 2022 के तीसरे सप्ताह मे करीब 427 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे NDTV का शेयर करीब 77 रुपए से 427 रुपए पर जाकर निवेशको का पैसा करीब 5.5 गुना से भी ज्यादा कर चुका है। अगर किसी ने 1 साल पहले इस कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश आज 5.5 लाख रुपए बन चुका होता।

यह है वह 3 शेयर जो की 1 साल मे अपने निवेशको को FD से कई गुना ज्यादा मुनाफा दे चुके है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।