bharti airtel share price target

अगर आप शेयर बाज़ार से सच मे अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो आपको अच्छी कंपनियो मे सही समय पर निवेश करना होगा। आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे जिस पर आज ही Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिस से आप यहा से बड़ा मुनाफा कमा सकते है।

 

यह मिनीरत्न कंपनी देगी आपको 31 हजार रुपए का मुनाफा : 

ICICI Securities ने कुछ देर पहले ही मिनिरत्न कंपनी NHPC पर ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके मुताबिक NHPC का शेयर का target 46 रुपए का है। अगर अभी इसके शेयर के बारे मे बात करे तो अभी NHPC का शेयर करीब 35 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 11 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 31% का मुनाफा कमा सकते है। अगर आप शेयर बाज़ार मे निवेश का जोखिम ले सकते है तो इस level पर NHPC के शेयर मे निवेश कर सकते है। आपके इस निवेश पर Experts ने दिए गए टार्गेट के मुताबिक आप करीब करीब हर 1 लाख रुपए के निवेश पर 31 हजार रुपए का मुनाफा कमा सकते है।

यहा पढे : 1.5 महीने मे 40% बढ़ा Tata का यह दमदार शेयर, इन Experts ने कहा अभी और बढ़ेगा

 

एसे रहे NHPC के जून तिमाही के नतीजे :

NHPC ने अपने जून तिमाही के नतीजे पेश कर दिए है। जिसके मुताबिक कंपनी को जून तिमाही मे करीब 1039 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 908 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 131 करोड़ रुपए से बढ़ा है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी को 467 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का इस बार का मुनाफा करीब 2 गुना से भी ज्यादा रहा है।

अगर NHPC की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे NHPC की आय करीब 2785 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 2417 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 368 करोड़ रुपए से बढ़ी है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1674 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी NHPC की आय मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।