AUROBINDO PHARMA LTD Promoter Pledging news hindi

जैसे की हम जानते ही है की किसी भी शेयर मे उसके promoter के द्वारा की जाने वाली ख़रीदारी और बिकवाली की असर हमेशा देखने को मिलती है। आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे बताने वाले है जिसमे promoter ने खुले बाज़ार मे 1 करोड़ शेयर बेच दिए है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

खुले बाज़ार मे ही Promoter ने बेच दिए 1 करोड़ शेयर : 

Bombay Stock Exchange की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक Patel Engineering कंपनी मे उसके promoter द्वारा 5 और 7 सितंबर को मिलाकर 55 लाख शेयर की खुले बाज़ार मे बिकवाली की गई है। साथ ही 8 और 9 सितंबर के दिन 49 लाख 94 हजार 580 शेयर की बिकवाली की गई है। मतलब की Promoter के द्वारा इन 4 दिनो मे Patel Engineering के कुल 1 करोड़ 4 लाख 94 हजार 580 शेयर की बिकवाली खुले बाज़ार मे ही कर दी गई है।

इतने ज्यादा शेयर खुले बाज़ार मे बेचने वाले इस कंपनी के promoter का नाम Rahitya Constructions Private Ltd है। मतलब की इतने ज्यादा शेयर की बिकवाली करने वाली एक promoter कंपनी है। साथ ही BSE की website पर से यह भी जानकारी मिली है की इसी promoter कंपनी ने Patel Engineering के गिरवी रखे हुए 1 करोड़ शेयर 6 सितंबर के दिन छुड़वाए थे।

यहा पढे : ₹16 हजार कमा सकते है इस कंपनी के शेयर मे निवेश से, इन Experts ने कहा खरीदो

 

नुकसान से मुनाफे मे आयी कंपनी : 

Patel Engineering कंपनी को जून तिमाही मे करीब 41 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी को न तो मुनाफा हुआ था न तो नुकसान हुआ था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी मुनाफे मे आयी है। मार्च तिमाही की बात करे तो मार्च तिमाही मे Patel Engineering को करीब 38 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 3 करोड़ रुपए से बढ़ा है।

अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो जून तिमाही मे कंपनी की आय करीब 974 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वितवर्ष की यही तिमाही मे करीब 666 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे अच्छी बढ़त देखने को मिली है। वही मार्च तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1112 करोड़ रुपए की थी। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे गिरावट देखने को मिली है।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।