जल्द ही 50% dividend देगी यह Garment कंपनी, इस दिन है record date. इस Garment कंपनी ने अपने निवेशको को देने के लिए 50% के dividend का ऐलान किया है। अभी इस कंपनी के शेयर की face value करीब 10 रुपए है। मतलब की कंपनी 50% के हिसाब से अपने निवेशको को 5 रुपए प्रति शेयर का dividend देने जा रही है।
वही कंपनी ने यह dividend के लिए record date 26 मई को रखी है। मतलब की जिस व्यक्ति के पास इस कंपनी के शेयर उसके demat account मे 26 मई के दिन होंगे कंपनी हर शेयर पर 5 रुपए के हिसाब से 100 शेयर के लिए कुल 500 रुपए का डिविडेंड देगी।
निवेशको को जल्द ही इतना अच्छा dividend देने जा रही इस garment कंपनी का नाम है, Pearl Global Industries Ltd.
यहा पढे : ₹480 प्रति शेयर का मुनाफा देगी यह Paint कंपनी, इन exerts ने दी Buy Rating
3 साल मे 5 गुना हुआ शेयर :
Pearl Global Industries Ltd Share Price 3 साल पहले करीब 97 रुपए पर चल रहा था। अब 3 साल के बाद Pearl Global Industries Ltd Share Price 500 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 3 साल मे इस कंपनी का शेअर 5 गुना से भी ज्यादा हुआ है।
आगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी मे 3 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो अभी उस व्यक्ति का निवेश सिर्फ 3 साल मे ही 5 लाख रुपए से ज्यादा का हो चुका होता। और 3 साल मे इतना बड़ा मुनाफा एक बहुत अच्छा रिटर्न कहलाता है।
यहा पढे : जल्द ही 33% मुनाफा देगी यह फ़ाइनेंस कंपनी, इन एक्स्पर्ट्स ने दी ख़रीदारी की सलाह
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।