X

Join on Telegram

सालभर मे दुगना हुआ इस रेल कंपनी का शेयर, अब देगी 17.7% डिविडेंड, यह है रेकॉर्ड डेट

सालभर मे दुगना हुआ इस रेल कंपनी का शेयर, अब देगी 17.7% डिविडेंड, यह है रेकॉर्ड डेट

सालभर मे दुगना हुआ इस रेल कंपनी का शेयर, अब देगी 17.7% डिविडेंड, यह है रेकॉर्ड डेट. रेल से जुड़ी इस कंपनी का शेयर 1 साल पहले करीब 32 रुपए पर चल रहा था। इसके बाद अभी इसका शेयर करीब 64 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 1 साल मे इस कंपनी के शेयर मे हर शेयर पर करीब 32 रुपए की तेज़ी देखने को मिली है।

आम भाषा मे कहे तो पिछले 1 साल मे इस कंपनी का शेयर दुगना हो चुका है। मतलब की अगर किसी व्यक्ति ने इस कंपनी मे 1 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश आज 2 लाख रुपए हो गया होता।

1 साल मे निवेशको को इतना बड़ा मुनाफा दे चुकी इस कंपनी का नाम है, Rail Vikas Nigam Ltd.

अन्य पढे : ₹700 प्रति शेयर का मुनाफा देगी यह एविएशन कंपनी, इन एक्स्पर्ट्स ने दी ख़रीदारी की रेटिंग

अब देगी 17.7% डिविडेंड, यह है रेकॉर्ड डेट :

RVNL ने अपने निवेशको को देने के लिए 17.7% के डिविडेंड का ऐलान किया है। अभी इसके शेयर की face value 10 रुपए चल रही है। मतलब की 17.7% के हिसाब से कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 1.77 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने वाली है। जिस से की हर 100 शेयर पर निवेशको को 177 रुपए का कुल डिविडेंड मिलेगा।

हालांकि कंपनी ने इसके लिए रेकॉर्ड डेट 6 अप्रेल को रखी है। मतलब की जिन जिन निवेशको के पास इस कंपनी के शेयर 6 अप्रेल को होंगे उनही निवेशको को कंपनी डिविडेंड देगी।

अन्य पढे : SBI का शेयर भर सकता है उचि उड़ान, एक्स्पर्ट्स का टार्गेट जानकार कहेंगे अरे वाह!

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।

Gaurav: Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।