दोस्तो अभी ज़्यादातर कंपनियों के वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे आ चुके है और कुछ के आना बाकी है जो आ रहे है। नतीजो के साथ साथ बहुत सी कंपनियाँ अपने निवेशको के लिए dividend का ऐलान भी कर रही है। आज हम आपको Tata Group की 3 दमदार कंपनियो के बारे मे बताने जा रहे है, जो कुछ ही दिनो मे अपने निवेशको को बड़ा dividend देने वाली है।
Tata की यह 3 कंपनिया देंगी बड़ा dividend :
हम आपको जिन कंपनियो के बारे मे बताने जा रहे है वह तीनों Tata Group की है और कुछ हफ़्तों पहले ही dividend देने का ऐलान कर चुकी है। कुछ ही दिनो मे उनकी record date आने वाली है। जैसे की आप जानते ही है की अगर आपको किसी कंपनी से dividend चाहिए तो आपको कंपनी द्वारा जाहीर की गई record date के दिन आपके demat account मे उसके शेयर होने चाहिए। तभी आपको कंपनी dividend देगी वरना आपका नाम dividend पाने वाले निवेशको की list मे आएगा ही नहीं।
यहाँ पढे : 3 महीनो मे 5 गुना हुआ इस कंपनी का शेयर, निवेशक ने बनाया मौटा पैसा।
तो चलिए जानते है कौनसी कौनसी है Tata Group की कंपनियाँ और किस दिन है उनकी record date.
1) Tata Steel :
Metal sector मे काम करने वाली Tata Group की कंपनी Tata Steel है जो की कुछ ही दिनो मे अपने निवेशको list निकालेगी जिनको dividend देना है। कंपनी ने अपने निवेशको को 10 रुपए की face value वाले प्रति शेयर पर 51 रुपए का dividend देने का ऐलान किया था। मतलब अगर आपके पास Tata Steel के 100 शेयर record date को होंगे तो आपको कंपनी 5100 रुपए का dividend देगी।
Dividend देने के लिए निवेशको की list निकालने के लिए कंपनी ने record date 17 जून को मतलब 12 से 13 दिन के बाद की है। मतलब यदि आपको Tata Steel से dividend चाहिए तो आपके demat account मे 17 जून 2022 के दिन Tata Steel के शेयर होने चाहिए।
2) Tata ELXSI :
Tata Group की बड़ा dividend देने जा रही दूसरी कंपनी है Tata Elxsi है। कंपनी ने अपने निवेशको प्रति शेयर पर 42.5 रुपए का dividend देने का ऐलान किया था। मतलब अगर आपके पास Tata Elxsi के 100 शेयर record date को होंगे तो आपको कंपनी 4250 रुपए का dividend देगी।
Dividend देने के लिए निवेशको की list निकालने के लिए इस कंपनी ने भी record date 17 जून को ही राखी है। मतलब यदि आपको Tata ELXSI से 42.5 प्रति शेयर का dividend चाहिए तो आपके demat account मे 17 जून 2022 के दिन Tata ELXSI के शेयर होने चाहिए।
3) Tata Communication :
इस लिस्ट मे तीसरे नंबर पर है Tata Group की कंपनी Tata Communication. कंपनी ने अपने निवेशको को प्रति शेयर पर 21 रुपए का dividend देने का ऐलान किया था। मतलब अगर आपके पास Tata Communication के 100 शेयर record date को होंगे तो आपको कंपनी 2100 रुपए का dividend देगी।
यहाँ पढे : मुनाफा हुआ 4 गुना तो कंपनी ने भी कर दिया 180% के dividend का ऐलान।
Dividend देने के लिए निवेशको की list निकालने के लिए कंपनी ने record date 13 जून को मतलब 9 दिन के बाद की रखी है। मतलब यदि आपको Tata Communication से dividend चाहिए तो आपके demat account मे 13 जून 2022 के दिन Tata Communication के शेयर होने चाहिए।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो यह थी Tata Group की वह तीन कंपनिया जो की जल्द ही अपने निवेशको को बड़ा dividend देने वाली है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।