tcs-dividend-news-hindi-special

जी हा दोस्तो आपने बिलकुल सही पढ़ा है, Tata Group का एक शेयर 1000 रुपए के discount मे मिल रहा है। आज हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है। Tata Group की शाख ही इतनी है की हर कोई इनकी कंपनी मे निवेश करना चाहेगा। क्यूकी पीढ़ियो से चल रहे इस Group की कंपनियो ने निवेशको को लंबे समय मे बड़ा पैसा बनाकर ही दिया है। अगर उसमे भी discount मिले तो कौन उसमे निवेश करना नहीं चाहेगा? तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह Tata की कंपनी जो की 1000 रुपए discount मे मिल रही है।

 

₹1000 discount मे मिल रहा है Tata का यह दमदार शेयर :

Tata group की कंपनी जिसका शेयर अभी 1000 रुपए प्रति शेयर के discount पर मिल रहा है वह है TCS मतलब की Tata Consultancy Servicies. हम यहा पर TCS की बात करेंगे। दरसल TCS के शेयर का पिछले 52 हफ़्तों का High करीब 4043 रुपए का है। जबकिअभी TCS का शेयर करीब 2994 रुपए पर चल रहा है।

मतलब अभी TCS का शेयर अभी के दिन मे करीब 1046 रुपए के discount मे मिल रहा है। जिस से निवेशको को इतना सस्ता शेयर खरीदने को मिलेगा। इसके अलावा हाल ही मे TCS पर Motilal Oswal ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही TCS के शेयर पर करीब 3730 रुपए का target दिया है। जिस से निवेशक को यहा के level 2994 रुपए प्रति शेयर से करीब 736 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है। अगर प्रतिशत मे बात करे तो निवेशक यहा से करीब 24% मुनाफा कमा सकते है।

यहा पढे : जल्द ही 1050% dividend देगी यह सरकारी कंपनी, यह है Record Date.

यदि कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजने वाला निवेशक इसमे अपनी मर्ज़ी से जोखिम लेकर TCS के शेयर मे इस level पर 1 लाख रुपए का निवेश करे तो Experts की राय के मुताबिक उसे करीब 24 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

हाल ही मे पेश किए 2023 की पहली तिमाही के नतीजे :

TCS ने हाल ही मे अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे उसको करीब 9478 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 9008 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से TCS का मुनाफा करीब 5% से बढ़ा है।

अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 52758 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 45411 करोड़ रुपए की रही थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 16% की बढ़त देखने को मिली है।

यदि तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 9926 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे घटकर करीब 9478 करोड़ रुपए आया है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 5% से कम हुआ है।

यहा पढे : ₹50000 का मुनाफा दे सकता है Damani का यह शेयर, इन Experts ने दिया इतना बड़ा target.

मतलब की TCS के इस बार के नतीजे साल दर साल के हिसाब से और तिमाही दर तिमाही के हिसाब से ठीक ठाक रहे है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो TCS है वह Tata Group की कंपनी जो की अभी 1000 रुपए के discount पर भी मिल रही है और साथ ही Experts की राय के मुताबिक निवेशको को यहा से करीब 24% का मुनाफा भी दे सकती है। जिसमे अगर आप चाहे तो इतना बड़ा discount लेकर निवेश करके 24% का मुनाफा भी कमा सकते है।

उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।