आपने Multibagger शेयर के बारे मे तो कभी न कभी सुना ही होगा। यह एसे शेयर होते है जो की कुछ ही साल मे अपने निवेशको का पैसा कई गुना कर देते है। एसे शेयर कोई भी निवेशको को बड़ा पैसा बनाकर दे सकते है। आज हम आपको एसे ही एक शेयर के बारे मे जानकारी देने वाले है। यह शेयर पिछले 2 ही सालो मे निवेशको का पैसा 10 गुना तक कर चुका है। साथ ही यहा से भी Experts के मुताबिक अच्छा मुनाफा दे सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसा है वह शेयर और कितना मुनाफा देगा यह शेयर?
2 साल मे 10 गुना हुआ यह दमदार शेयर :
हम यहा जिस Multibagger शेयर के बारे मे बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है Triveni Engineering & Industries Ltd . जी हा यही वह शेयर है जिसने सिर्फ पिछले 2 ही साल मे अपने निवेशको का पैसा करीब करीब 10 गुना कर दिया है। 24 अप्रेल 2020 के दिन Triveni Engineering & Industries Ltd का शेयर करीब 36 रुपए प्रति शेयर पर चल रहा था। उसके ठीक 2 साल बाद मतलब की करीब 22 अप्रेल 2022 के दिन Triveni Engineering & Industries Ltd कंपनी का शेयर बाज़ार के साथ करीब 355 रुपए प्रति शेयर के दाम पर बंद हुआ।
यहा पढे : आपका पैसा 1.5 गुना करके दे सकता है इस दमदार Paint कंपनी का शेयर,बड़ी कमाई करने का मौका।
मतलब की करीब करीब 2 ही साल मे इस कंपनी ने अपने निवेशको का पैसा 10 गुना तक कर दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने सिर्फ 2 ही साल पहले इस कंपनी के शेयर मे सिर्फ 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश वह अप्रेल 2022 मे करीब करीब 10 लाख रुपए बन चुका होता। हालांकि पिछले कुछ महीनो मे कंपनी का शेयर 355 से अच्छा खासा नीचे आ चुका है।
यहा से भी दे सकता है अच्छा मुनाफा :
2 साल मे अपने निवेशको का पैसा करीब 10 गुना करने के बाद पिछले कुछ महीनो मे Triveni Engineering & Industries Ltd का शेयर गिरा है। अभी इसका शेयर करीब 225 रुपए प्रति शेयर पर चल रहा है। हाल ही मे इस कंपनी पर ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर करीब 285 रुपए प्रति शेयर का target भी दिया है। जैसे की हमने बताया अभी इसके शेयर का price करीब 225 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 60 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब करीब 27% का मुनाफा कमा सकते है। अगर कोई शेयर बाज़ार के निवेश को समजने वाला निवेशक चाहे तो इस level पर Triveni Engineering & Industries Ltd कंपनी के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसके इस निवेश पर उसे experts की राय के मुताबिक हर 1 लाख रुपए के निवेश पर 27% के हिसाब से 27 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
एसी है कंपनी की आर्थिक स्थिति :
अगर Triveni Engineering & Industries Ltd की आर्थिक स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 1575 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जबकि कंपनी के पास करीब 1889 करोड़ रुपए reserves के रूप मे और 24 करोड़ रुपए शेयर केपिटल के रूप मे है। मतलब की कंपनी के पास कर्ज़ के पैसे से थोड़े ज्यादा खुद के पैसे है।
यहा पढे : ₹35 हजार का मुनाफा देगी यह दमदार कंपनी, कमा सकते है बड़ा पैसा।
जो की एक अच्छी आर्थिक स्थिति कही जा सकती है। क्यूकी जब तक कर्ज़ limit मे रहेगा कंपनी पर ब्याज का बौजा ज्यादा नहीं होगा और कंपनी मंदी के समय मे कम मुनाफे मे भी अपना काम चला सकती है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Triveni Engineering & Industries Ltd है वह Multibagger शेयर जो पिछले 2 ही साल मे निवेशको का पैसा 10 गुना तक कर चुकी है। Experts के मुताबिक यहा से भी निवेशको को अच्छा मुनाफा दे सकती है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।