Hindalco Industries Share Price NSE

दोस्तो शेयर बाजार में आपको अगर अच्छा पैसा कमाना है तो आपको अच्छी कंपनी में निवेश करना पड़ेगा। बिना सोचे समजे किसी भी कंपनी में निवेश कर देने से आपको बड़ा मुनाफा नही मिल सकता। आज हम आपको एक कुरीयर कंपनी के बारे में बताने वाले है जिसका शेयर जल्द ही 9800 रुपए प्रति शेयर पर जा सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?

 

₹9800 तक जाएगा इस courier कंपनी का शेयर :

हम यहाँ पर जिस कुरीयर कंपनी के बारे में बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है Blue Dart Express . इसको आप Blue Dart के नाम से ही जानते है। हाल ही में इस पर Kotak Securities ने खरीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ कंपनी के शेयर के लिए 9800 रुपए का target दिया है। अभी इसका शेयर करीब 8836 रुपए प्रति शेयर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 964 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।

यहा पढे : जल्द ही बड़ा dividend देने वाली है यह दमदार 5 कंपनिया, यह है Record Date.

यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो कंपनी अपने निवेशको को यहा से करीब 11% का मुनाफा कमाकर दे सकती है। यदि कोई शेयर बाज़ार मे निवेश के जोखिम को समजने वाला निवेशक इस level पर Blue Dart Express कंपनी के शेयर मे निवेश करे तो उसे उसके हर 1 लाख रुपए के निवेश पर experts की राय के मुताबिक 11% के हिसाब से 11 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

4 गुना हुआ कंपनी का मुनाफा :

अगर Blue Dart Express के नतीजो के बारे मे बात करे तो कंपनी ने हाल ही मे अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है, जिसमे कंपनी को करीब 119 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 31 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब करीब 4 गुना हो चुका है। यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो कंपनी की आय वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 1293 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 866 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब करीब 1.5 गुना हो चुकी है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी को करीब 137 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। यह मुनाफा इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 119 करोड़ रुपए का रहा। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 18 करोड़ रुपए से कम हुआ है। कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे Blue Dart Express की आय करीब 1166 करोड़ रुपए की थी। यह आय इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 1293 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 127 करोड़ रुपए से बढ़ी है।

यहा पढे : ₹17 प्रति शेयर का dividend देगी यह सरकारी कंपनी, इस दिन है Record date.

कंपनी की आय बढ़ी है लेकिन कंपनी का मुनाफा कम हुआ है, इसके पीछे का मुख्य कारण कंपनी के operating profit margin मे आयी कमी है। यह magin इस तिमाही मे 21% का रहा जो की पिछली तिमाही मे करीब 25% का था।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Blue Dart Express है वह courier कंपनी जिसका शेयर experts की राय के मुताबिक करीब 9800 रुपए तक जा सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।