Gillette India dividend news hindi

दोस्तो  यहा पर आज हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है जो की जल्द ही अपने निवेशको को 6.75 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। मतलब की 100 शेयर पर कंपनी आपको कुल 675 रुपए का dividend देगी। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

जल्द ही ₹6.75 dividend देगी यह दमदार कंपनी :

जो कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 6.75 रुपए हर शेयर पर dividend देने वाली है उस कंपनी का नाम है Computer Age Management Servicies . यह एक Technology driven Financial Infrastructure और servicies देने वाली कंपनी है। हाल ही मे इस कंपनी के बोर्ड ने अपने निवेशको को 6.75 रुपए प्रति शेयर का dividend देने का ऐलान किया है। कंपनी ने record date के रूप मे 17 august के दिन को चुना है। मतलब की जिस निवेशक के पास 17 august 2022 के दिन उसके demat account मे इस कंपनी के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उनही निवेशको को 6.75 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी।

यहा पढे : 5 कंपनी जो जल्द ही देगी बड़ा Dividend, एक तो देगी हर शेयर पर 90 रुपए का dividend.

उदाहरण के तौर पर अगर आपके demat account मे 17 august 2022 के दिन इस कंपनी के 100 शेयर होंगे तो कंपनी आपको 6.75 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 100 शेयर का कुल 675 रुपए का dividend देगी।

 

एसे रहे इस बार के नतीजे :

Computer Age Management Servicies ने हाल ही मे अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 62 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 84 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब करीब 22 करोड़ रुपए से कम हुआ है। अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 226 करोड़ रुपए रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 191 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 35 करोड़ रुपए से बढ़ी है।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे Computer Age Management Servicies का मुनाफा करीब 68 करोड़ रुपए का था। यह मुनाफा इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 62 करोड़ रुपए का रहा है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 6 करोड़ रुपए से कम हुआ है। यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 230 करोड़ रुपए थी। यह आय इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 226 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 4 करोड़ रुपए की कमी देखने को मिली है।

 

एसी है कंपनी की आर्थिक स्थिति :

अगर हम Computer Age Management Servicies की आर्थिक स्थिति के बारे मे बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 73 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जबकि कंपनी के पास 525 करोड़ रुपए reserves के रूप मे और 49 करोड़ रुपए शेयर केपिटल के रूप मे खुद का पैसा है। मतलब की कंपनी के पास कर्ज़ से कई गुना खुद का पैसा है। जो की एक बहुत अच्छी बात है।

यहा पढे : 4 लाख बन गए 1 करोड़, 5 साल मे 28 गुना रिटर्न, Adani के इस शेयर ने बनाया करोड़पती।

एसी कंपनियाँ अगर business मे किसी कारण मंदी आयी तो कर्ज़ के बौज के तले दबती नहीं है। जिस से इसके शेयर भी इस डर की वजह से इतने गिर नहीं जाते है और कंपनी business मे टिक सकती है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Computer Age Management Servicies है वह कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को 6.75 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।