Canara Bank share price target

दोस्तो अगर आपको भी अभी चल रही मंदी मे नुकसान हुआ है और आप भी अपने नुकसान को कम या खत्म करना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है। यहा हम आपको एक एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे जिसमे हाल ही मे Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है जिस से आपको बड़ा मुनाफा मिल सकता है। जिस से आपका नुकसान कम या खतम हो सकता है।

 

1.5 गुना हो सकता है इस Chemical कंपनी का शेयर :

दरसल हम जिस कंपनी के बारे मे बताने वाले है वह एक Chemical बनाने वाली कंपनी है। इस कंपनी पर Experts ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर के लिए बड़ा target भी दिया है। इस कंपनी का नाम है Deepak Fertilizer Ltd. जी हा यही वह कंपनी है जो की Experts के मुताबिक आपका पैसा 1.5 गुना कर सकती है।

दरसल हाल ही मे Deepak Fertilizer Ltd पर IIFL ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही Deepak Fertilizer Ltd के शेयर पर करीब 900 रुपए प्रति शेयर का target भी दिया है।

यहा पढे : यहा से 1.5 गुना हो सकता है Stove कंपनी का शेयर, बना सकते है बड़ा पैसा।

अगर अभी कंपनी के शेयर की बात करे तो अभी Deepak Fertilizer Ltd के शेयर का price करीब 600 रुपए चल रहा है। मतलब निवेशको को यहा से 50% का मुनाफा हो सकता है। यदि कोई व्यक्ति Deepak Fertilizer Ltd के शेयर मे इस level पर 1 लाख का निवेश करता है तो उसे Experts के दिए गए Targets के मुताबिक 50 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

2.5 गुना हुआ कंपनी का मुनाफा :

अगर Deepak Fertilizer Ltd के नतीजो की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे उसका शुध्ध मुनाफा करीब 280 करोड़ रुपए रहा। जबकी यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 113 करोड़ रुपए का था। मतलब की Deepak Fertilizer Ltd का मुनाफा साल दर साल के हिसाब से करीब 2.5 गुना हुआ है।

यदि तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी का शुध्ध मुनाफा करीब 180 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मे बढ़कर 280 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी का मुनाफा बहुत अच्छे प्रतिशत से बढ़ा है।

आय के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 2012 करोड़ रुपए की रही है। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1575 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब करीब 28% का उछाल देखने को मिला है।

यहा पढे : 71% मुनाफा दे सकता है इस कंपनी का शेयर, कमा सकते है बड़ा पैसा।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से अगर कंपनी की आय की बात करे तो पिछली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1956 करोड़ रुपए की थी। जब की इस तिमाही मे बढ़कर यह आय करीब 2012 करोड़ रुपए की रही है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी कंपनी की आय मे भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

कुल मिलाकर Deepak Fertilizer Ltd के इस तिमाही के नतीजे शानदार रहे है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Deepak Fertilizers है वह कंपनी जो की आपको experts के मुताबिक यहा से 50% का मुनाफा दे सकती है। जिस मे अगर आप चाहे तो आपकी जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार निवेश कर के मुनाफा कमा सकते है। जिस से आपका नुकसान कम हो सकता है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।