दोस्तो जैसे की आप जानते ही है की शेयर बाज़ार मे पिछले कुछ दिनो से ख़रीदारी देखने को मिल रही है। एसे मे कई कंपनियाँ अपने निवेशको को अच्छा मुनाफा दे चुकी है और कई कंपनियाँ अपने निवेशको को अच्छा रिटर्न दे सकती है। आज हम आपको एसी ही एक कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे जो अपने निवेशको को बड़ा मुनाफा दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?
56% मुनाफा देगा यह Real Estate कंपनी का शेयर :
यहा पर हम जिस कंपनी के बारे मे बात कर रहे है जो की जल्द ही अपने निवेशको को बड़ा मुनाफा देगी उस कंपनी का नाम है DLF. यह एक Real Estate का काम करने वाली कंपनी है। हाल ही मे इस पर Yes Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी थी। जिसके साथ उन्होने इसके शेयर पर करीब 581 रुपए का target दिया है। अगर अभी कंपनी के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी DLF का शेयर करीब 372 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 209 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
यहा पढे : 1 महीने मे 60 हजार रुपए का मुनाफा दिया Rakesh जी के इस शेयर ने, मिल गया बड़ा मुनाफा।
अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 56% का मुनाफा कमा सकते है। यदि कोई शेयर बाज़ार मे निवेश करने का जोखिम उठा सकता है तो इस level पर DLF के शेयर मे निवेश कर सकता है। इस निवेश पर उसे Experts की राय के मुताबिक हर 1 लाख रुपए पर करीब 56% के हिसाब से 56 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
39% बढ़ा इस बार का मुनाफा :
अगर DLF के नतीजो की बात करे तो हाल ही मे इसने अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए थे। जिसमे कंपनी को करीब 470 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 337 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा 39% से बढ़ा है। यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1442 करोड़ रुपए की रही। यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 1140 करोड़ रुपए की रही। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 26% से बढ़ी है।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी को 405 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 470 करोड़ रुपए का रहा। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 16% से बढ़ा है। अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1547 करोड़ रुपए की थी। यह आय इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे 1442 करोड़ रुपए की रही। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय करीब 7% से कम हुई है।
यहा पढे : FD से 7 गुना ज्यादा मुनाफा देगी यह Finance कंपनी, कमा सकते है बड़ा पैसा।
मतलब की DLF के इस बार के नतीजे साल दर साल के हिसाब से अच्छे रहे है लेकिन तिमाही दर तिमाही के हिसाब से ठीक ठाक ही रहे है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो DLF है वह Real Estate की कंपनी जो की अपने निवेशको को 56% का मुनाफा दे सकती है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।