Usha Martin Promoter Selling News HindiUsha Martin Promoter Selling News Hindi

BSE की website पर से मिली जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के promoter ने बीती 15 फरवरी के दिन इस कंपनी के 6 लाख शेयर गिरवी रखे है। उसी जानकारी के मुताबिक गिरवी रखे गए इन शेयर की value करीब 23 करोड़ 37 लाख 90 हजार रुपए है।

मतलब की इस कंपनी के promoter ने 15 फरवरी को इस कंपनी के 23 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के शेयर गिरवी रखे है। गिरवी रखने वाली promoter group की एक कंपनी है। इस कंपनी का नाम है, DIWAKAR FINVEST PRIVATE LIMITED. वही जिस कंपनी के इतनी बड़ी मात्रा मे शेयर गिरवी रखे गए है, उस कंपनी का नाम है EMAMI LTD.

यहा पढे : 5 गुना हुआ इस auto कंपनी का मुनाफा, जल्द ही देगी 400% डिविडेंड, यहा जाने रेकॉर्ड डेट

20% फिसला शेयर :

अगर EMAMI LTD के शेयर के बारे मे बात करे तो करीब 6 महीने पहले इस कंपनी के शेयर का price करीब 489 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी करीब 6 महीने के बाद मे 390 रुपए पर चल रहा है। मतलब की पिछले 6 महीने मे इस कंपनी के शेयर मे हर शेयर पर 99 रुपए की कमी हुई है।

अगर प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो इसके शेयर मे पिछले 6 महीनो मे करीब 20% की कमी देखने को मिली है। मतलब की अगर किसी व्यक्तिने इस कंपनी मे 6 महीने पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो अभी उसके उस निवेश की value सिर्फ 80 हजार रुपए रह गई होती। जिसकी वजह से निवेशक को मुनाफे के बदले 1 लाख रुपए पर 20 हजार रुपए का नुकसान हो चुका होता।

वित्तीय स्थिति :

Emami Ltd एक FMCG कंपनी है, जिस से की उस पर बहुत ज्यादा कर्ज़ न होना आम बात है। अभी कंपनी पर 97 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जिसके सामने कंपनी के पास खुद के पैसे reserves के रूप मे 2288 करोड़ रुपए है और शेयर केपिटल के रूप मे 44 करोड़ रुपए है।

मतलब की जैसे हमने बताया कंपनी के पास जितना खुद का पैसा है उसके मुक़ाबले मे कर्ज़ बहुत ही कम है। इसे एक अच्छी वित्तीय स्थिति कह सकते है।

यहा पढे : इस कंपनी के निवेशको की बल्ले बल्ले, जल्द ही देगी 40 हजार का मुनाफा, इन एक्स्पर्ट्स ने कहा खरीदो

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।