ETFक्या होते है ? (ETF Meaning in Hindi)ETF का दाम कैसे पता करे ? ETF के लाभ क्या है ?
अगर आप इन सवाल का जवाब ढूंढ रहे है, तो आप सही जगह पर आए है। आज हम आपको यहाँ पर इसी के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराने वाले है। तो चलिए सबसे पहले जानते है की,
Table of Contents
ETF क्या होते है? (ETF Meaning in Hindi) :
ETF का पूरा नाम है, Exchange Traded Funds. यह mutual funds ही होते है जो की अलग अलग निवेशको से पैसा जमाकर के Fund के लक्ष्य के अनुसार अलग अलग निवेश विकल्पो मे निवेश करते है। लेकिन इन funds को शेयरो की तरह stock exchange से खरीदा और बेचा जा सकता है।
जैसे अगर आप चाहे तो NSE या फिर BSE दोनों मे listed Reliance Industries को बाज़ार के खुले रहने के समय मे खरीद या बेच सकते है, वैसे ही ETF को भी NSE और BSE जैसे Stock Exchanges मे से खरीदा और बेचा जा सकता है। इसी वजह से तो इन funds को Exchange Traded Funds कहाँ जाता है। ETF Meaning in Hindi
जैसे Stock Exchange मे listed शेयर्स का दाम बाज़ार के शुरू होने के समय मे supply और demand के हिसाब से बढ़ता – घटता रहता है, बिलकुल वैसे ही ETF का दाम जिसे हम NAV के नाम से जानते है, यह भी stock exchange मे चल रहे supply और demand के हिसाब से बढ़ता और घटता रहता है।
इसके अलावा बता दे की ETFPassively Managed Funds होते है। जो की अपने fund के लिए set किए गए Index का अनुकरण करते है। साथ ही इन Funds के fund managers का काम यही है की जिस तरह से fund के index मे शेयर का हिस्सा है, बिलकुल उतने ही प्रतिशत हिस्सा ETF मे जुटाए हुए कुल funds का भी करे। ETF Meaning in Hindi
जैसे की निफ़्टी में 30 नवम्बर को ITC का हिस्सा 5.65 प्रतिशत है इस लिए निफ़्टी के सभी ETFs में फंड के पैसो का 5.65 प्रतिशत हिस्सा ITC में निवेश किया होगा। वैसे ही निफ़्टी में TCS का हिस्सा 4.87 प्रतिशत का है तो सभी निफ़्टी के ETFs में फंड का 4.87 प्रतिशत हिस्सा टक्स में निवेश किया होगा।
इस तरह ETF के funds managers का काम समय समय पर अगर index मे कोई शेयर के प्रतिशत मे बदलाव हो तो वैसा ही बदलाव उसे fund के अंदर भी करना पड़ता है। तभी लंबे समय मे fund बिलकुल अपने index को follow कर पाता है और निवेशको को Index ने जितना रिटर्न दिया होता है उतना ही रिटर्न मिल सकता है। तो चलिए ETF को एक उदाहरण से समजते है।
ETF के उदहारण। (Example of ETF Meaning in Hindi) :
उदाहरण के तौर पर NSE का Index Nifty 50 को follow करने वाले सभी ETFs की सूचि आपको NSE की वेबसाइट से मिल जाएगी। जो हमने नीचे photo मे भी दी है। जिसमे आपको ETF को issue करने वाली AMC का नाम, ETF का नाम, उसका symbol, वह Nifty के कौनसे sub index को Follow करते है वह और किस दिन उनको launch किया गया है यह सब जानकारी देखने को मिल जाएगी।
ETF का दाम कैसे पता करे ?
अब अपने Nifty को follow करने वाले ETF के नाम तो जान लिए। अब इनका price अभी कितना है वह जानने के लिए आप जैसे किसी कंपनी के शेयर का दाम जानने के लिए सीधा NSE या BSE की website या फिर आपके Broker ने आपको जो trading application दी है उसमे login कर के जान सकते है। ETF Meaning in Hindi
उदाहरण के तौर पर भारत का सबसे बड़ा discount broker Zerodha अपने निवेशको को Kite नाम की Trading Application से शेयर बाज़ार मे ट्रेड करने की सुविधा देता है। यदि आपका Demat Account Zerodha मे है तो आप उसकी kite mobile application मे जाकर जिस ETF का Price आपको जानना है, उसके symbol को search कर के उसको अपने watchlist मे add कर सकते है, जिस से आपको उस ETF का price दिखाई दे जाएगा। ETF Meaning in Hindi
तो चलिए अब जानते है की ETF के लाभ और नुकसान क्या ह?
ETF के लाभ :
इस तरह के Funds को हम आसानी से स्टॉक एक्सचेंज पर से ही खरीद या बेच सकते है।
ETF को खरीद कर अगर कुछ टाइम मे अच्छा मुनाफा हो रहा है तो आप उसे बेच कर हम ट्रेडिंग भी कर सकते है।
यह Passively Managed Funds होने की वजह से इन का Expense Ratio म्यूच्यूअल फंड्स से बहुत ही कम होता है।
ETF के नुकसान :
ETF का सबसे बड़ा नुकसान यही है की इसमे trading volume बहुत कम हो सकता है। जैसे अगर आपने कुछ समय पहले किसी ETF को खरीदकर रखा है और अब आपको पैसो की जरूरत है तो आप उसे stock exchange पर बेचना चाहते है, तो सकता है की बहुत ज्यादा खरीद बिक्री न होने की वजह से आपको कोई खरीददार ही न मिले। एसे मे आप के बेचने के order रखने के बावजूद आप ETF को नहीं बेच पा रहे है, एसा हो सकता है। ETF Meaning in Hindi
निष्कर्ष :
तो दोस्तो यह थी ETF क्या है? (ETF meaning in Hindi) के बारे मे जानकारी। उम्मीद करता हु की आपको समझ में आ गया होगा की ETF क्या होते है। यदि आपको कुछ समझने में दिक्कत हुई हो तो आप comment बॉक्स में हमें बता सकते है।
अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़ी एसी ही जानकारी की Update free मे चाहते है, तो नीचे दिए गए Blue Color के (Subscribe to Updates) के Button को Click करके जो स्क्रीन खुलेगी उसमे yes का विकल्प select कर दीजिए।
Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।