buyback of shares in hindi
Rate this post
क्या आप शेयर बाजार से कम जोखिम लेकर पैसा कमाना चाहते है?  तो आप सही जगह पर आए है। शेयर बाजार में जोखिम की वजह से ज्यादातर लोग शेयर बाजार में आने से डरते है।

 

शेयर बाजार जोखिमभरा है यह बात तो सही है। लेकिन कुछ रास्ते ऐसे भी है जिनसे छोटे निवेशक भी शेयर बाजार से कम जोखिम लेकर अच्छा पैसा कमा सकते है। शेयर बाजार से कम जोखिम लेकर पैसा कमाने का एक रास्ता है ‘Buyback’

Buyback से आप कम समय में कम जोखिम लेकर पैसा कमा सकते है।

 

क्या है Buyback ?

Buyback का मतलब है वापस खरीदना।

यह IPO से विरुद्ध प्रक्रिया है। जैसे IPO में कंपनी अपने शेयर निवेशकों को सीधा बेचती है।

 

यह भी पढ़े : IPO क्या हैं और IPO में निवेश कैसे करे?

 

उसी तरह Buyback में कंपनी अपने शेयर धारको से अपनी कंपनी के शेयर वापस ख़रीदती है।

जब किसी कंपनी अपने व्यापार के लिए सभी खर्च करने के बाद कुछ पैसा बचता है तब वह अपने शेयरधारकों को लाभ देने के लिए अपने शेयर को तय किए गए दाम से वापस खरीदती है।

यह दाम उस कंपनी के शेयर बाजार में चल रहे दाम से कुछ प्रतिशत ज़्यादा तय किया जाता है।

यह प्रतिशत 3,4,5,10 या फिर कुछ भी हो सकता है।

कई कंपनिया तो 30 प्रतिशत ऊचे दाम पर शेयर वापस खरीदती है।

 

कोई कंपनी ऊँचे दाम पर शेयर क्यों खरीदती है ?

Company apne share unche daam par kyu kharidegi

अपने शेयर को उचे दाम पर खरीदने की वजह कुछ ऐसी हो सकती है।

उचे दाम पर खरीदने की वजह से लोग सीधा शेयर बाजार से उस कंपनी के शेयर को खरीदते है जिस से उस कंपनी के शेयर का दाम बढ़ जाता है।

और उचे दाम पर शेयर खरीद कर कंपनी अपने शेयर धारको को लाभ देती है।

इस मौके का फायदा उठाकर हम शेयर बाजार से कम जोखिम लेकर पैसा कमा सकते है वो भी कम समय में।

 

जोखिम कम कैसे होता है?

इस प्रक्रिया में शेयर बेचने का दाम तो तय होता है, और आप जिस दाम पर बाजार से शेयर खरीदेंगे उस से आपको मिलने वाला लाभ तय होता है।

जितने कम दाम में आपको शेयर मिलेगा उतना आपको ज़्यादा लाभ मिलेगा। खरीदने और बेचने का दोनो दाम तय हो जाने से जोखिम कम हो जाता है।

 

अब आप यह सोच रहे होंगे की फिर तो इस प्रक्रिया में जोखिम ही नहीं है।

 

लेकिन

share%2Bbajar%2Bse%2Bkm%2Bjokhim%2Blekar%2Bpaisa%2Bkaise%2Bkamate%2Bhai

 

शेयर बाजार में बिना जोखम के कुछ नहीं होता। इस में जोखिम यह है की जैसे शेयर वापस खरीदने का दाम तय होता है। उसी तरह कितने शेयर खरीदने है उसकी संख्या भी तय होती है। इस लिए अगर आपने 100 शेयर के लिए आवेदन किया हो तो कंपनी हमेशा 100 शेयर नहीं खरीदती। कंपनी कितने प्रतिशत शेयर खरीदेगी वो Buy Back में आवेदन करने वाले निवेशक और कुल Buy Back के लिए आए आवेदन पर आधारित है।

 

जितने ज़्यादा लोग जितनी ज़्यादा संख्या में Buyback  के लिए आवेदन करते है उतने ही कम शेयर हर एक निवेश के ख़रीदे जाएंगे। जैसेकी अगर कंपनी ने 10 करोड़ शेयर खरीदने का निश्चित किया है लेकिन कंपनी के पास 10 करोड़ शेयरधारकों से कुल 100 करोड़ शेयर का आवेदन आया है। तो कंपनी हर एक के पास से 10 प्रतिशत शेयर ही खरीदेगी।

 

अगर आपने 100 शेयर के लिए आवेदन किया है तो कम्पनी आपसे 10 शेयर ही खरीदेगी। बाकि 90 शेयर आपको वापस कर दिए जाएंगे। वो 90 शेयर आपको बाजार में बेचने पड़ेंगे। उन 90 शेयर पर होने वाला लाभ या नुकशान  बाजार में चल रहे दाम पर आधारित होगा।

 

इस रास्ते में यही जोखिम है। इस लिए आप जब भी Buy Back  में आवेदन करे बहुत ही सोच समझकर ही करे। और उतनी ही राशि से करे जितने का जोखिम आप ले सकते है।

 

Buy Back की पूरी प्रक्रिया :

 

1) कंपनी के शेयर के Buy Back का ऐलान :

पहले कंपनी Buy Back का ऐलान करती है जिसमे की Buyback का दाम और कितने शेयर Buy Back करेगी वो संख्या का ज़िक्र होता है।

 

 

2) Buy Back की Record Date का ऐलान :

कुछ समय के बाद कंपनी Buyback की Record Date का ऐलान करती है।
Record Date वह तारीख है जिस दिन आपके Demat Account में उस कंपनी के शेयर होने चाहिए।

 

जिसके लिए निवेशक को कम से कम Record Date के दो वर्किंग दिन पहले ही शेयर को खरीदना होगा।

 

3) Buyback के खुलने और बंद होने की तारीख का ऐलान :

Record Date का एलान करने के कुछ समय बाद कंपनी यह जानकारी देती है की कब Buyback शुरू होगा और कब ख़त्म होगा।

 

हम Buy Back में कैसे आवेदन करे ?

अगर आपके पास Record Date के दिन उस कंपनी के शेयर होंगे तो आपको अपने ब्रोकर के पास रजिस्टर किए हुए Email Id पर वह कंपनी एक Tender Form भेजेगी।

आपको उस फॉर्म को भरने के बाद अपने ब्रोकर को भेजना पड़ेगा। बाकि सब आपका ब्रोकर कर लेगा। Buyback का सेटलमेंट हो जाने के बाद जितने शेयर ख़रीदे गए है उतने शेयर का पैसा आपके खाते में जमा हो जाएगा और बाकि सभी शेयर आपके Demat Account में फिर से आ जाएंगे।

 

Buyback में ज्यादा लाभ कमाने के उपाय :

 

  • Buyback का ऐलान होने के तुरंत बाद शेयर न ख़रीदे बल्कि Record Date के कुछ दिन पहले तक प्रतीक्षा करे।
  • अगर बीचमे कोई ऐसा मौका मिले की जब उस कंपनी का शेयर बहुत कम दाम पर बिक रहा हो तब खरीद सकते है। ऐसा करने से आपका लाभ बढ़ जाए।
  • और यदि ऐसा मौका न मिले तो Record Date के कुछ दिन पहले तो खरीद ही सकते है।
  • अगर कंपनी का buyback शुरू होने से पहले ही buyback में मिलने वाला दाम बाजार में आ जाता है तो सीधा बाजार में ही अपने शेयर बेच दे।

उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको समझमे आ गया होगा की हम शेयर बाजार से कम जोखिम लेकर पैसा कमा सकते है।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो जल्दी से इसे Social Media में शेयर करे। जिस से और लोग भी समझ पाए की शेयर बाजार से कम जोखिम लेकर पैसा कैसे कमाए?

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।