Buyback से आप कम समय में कम जोखिम लेकर पैसा कमा सकते है।
क्या है Buyback ?
Buyback का मतलब है वापस खरीदना।
यह IPO से विरुद्ध प्रक्रिया है। जैसे IPO में कंपनी अपने शेयर निवेशकों को सीधा बेचती है।
यह भी पढ़े : IPO क्या हैं और IPO में निवेश कैसे करे?
उसी तरह Buyback में कंपनी अपने शेयर धारको से अपनी कंपनी के शेयर वापस ख़रीदती है।
जब किसी कंपनी अपने व्यापार के लिए सभी खर्च करने के बाद कुछ पैसा बचता है तब वह अपने शेयरधारकों को लाभ देने के लिए अपने शेयर को तय किए गए दाम से वापस खरीदती है।
यह दाम उस कंपनी के शेयर बाजार में चल रहे दाम से कुछ प्रतिशत ज़्यादा तय किया जाता है।
यह प्रतिशत 3,4,5,10 या फिर कुछ भी हो सकता है।
कई कंपनिया तो 30 प्रतिशत ऊचे दाम पर शेयर वापस खरीदती है।
कोई कंपनी ऊँचे दाम पर शेयर क्यों खरीदती है ?
अपने शेयर को उचे दाम पर खरीदने की वजह कुछ ऐसी हो सकती है।
उचे दाम पर खरीदने की वजह से लोग सीधा शेयर बाजार से उस कंपनी के शेयर को खरीदते है जिस से उस कंपनी के शेयर का दाम बढ़ जाता है।
और उचे दाम पर शेयर खरीद कर कंपनी अपने शेयर धारको को लाभ देती है।
इस मौके का फायदा उठाकर हम शेयर बाजार से कम जोखिम लेकर पैसा कमा सकते है वो भी कम समय में।
जोखिम कम कैसे होता है?
इस प्रक्रिया में शेयर बेचने का दाम तो तय होता है, और आप जिस दाम पर बाजार से शेयर खरीदेंगे उस से आपको मिलने वाला लाभ तय होता है।
लेकिन
Buy Back की पूरी प्रक्रिया :
1) कंपनी के शेयर के Buy Back का ऐलान :
पहले कंपनी Buy Back का ऐलान करती है जिसमे की Buyback का दाम और कितने शेयर Buy Back करेगी वो संख्या का ज़िक्र होता है।
2) Buy Back की Record Date का ऐलान :
Record Date वह तारीख है जिस दिन आपके Demat Account में उस कंपनी के शेयर होने चाहिए।
यहा पढ़े : शेयर बाजार में नुकशान से बचने के टिप्स।
3) Buyback के खुलने और बंद होने की तारीख का ऐलान :
हम Buy Back में कैसे आवेदन करे ?
अगर आपके पास Record Date के दिन उस कंपनी के शेयर होंगे तो आपको अपने ब्रोकर के पास रजिस्टर किए हुए Email Id पर वह कंपनी एक Tender Form भेजेगी।
Buyback में ज्यादा लाभ कमाने के उपाय :
- Buyback का ऐलान होने के तुरंत बाद शेयर न ख़रीदे बल्कि Record Date के कुछ दिन पहले तक प्रतीक्षा करे।
- अगर बीचमे कोई ऐसा मौका मिले की जब उस कंपनी का शेयर बहुत कम दाम पर बिक रहा हो तब खरीद सकते है। ऐसा करने से आपका लाभ बढ़ जाए।
- और यदि ऐसा मौका न मिले तो Record Date के कुछ दिन पहले तो खरीद ही सकते है।
- अगर कंपनी का buyback शुरू होने से पहले ही buyback में मिलने वाला दाम बाजार में आ जाता है तो सीधा बाजार में ही अपने शेयर बेच दे।
उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको समझमे आ गया होगा की हम शेयर बाजार से कम जोखिम लेकर पैसा कमा सकते है।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो जल्दी से इसे Social Media में शेयर करे। जिस से और लोग भी समझ पाए की शेयर बाजार से कम जोखिम लेकर पैसा कैसे कमाए?