Shriram Finance dividend news hindi

दोस्तो शेयर बाज़ार मे शेयर की खरीद बिक्री कर के तो पैसा बना ही सकते है। लेकिन एक दूसरा रास्ता भी है जिस से आप पैसा कमा सकते है। इसमे आपको शेयर बिना बेचे ही पैसा मिल जाता है वह भी कंपनियाँ सीधा आपके बैंक अकाउंट मे पैसा जमा करवा देती है। जी हा आप सही समजे हम dividend की ही बात कर रहे है।

इस रास्ते मे निवेशको को कोई शेयर बेचने नहीं पड़ते है। बस यही देखना होता है की कंपनी द्वारा तय की गई record date पर निवेशक के demat account मे कंपनी के शेयर मौजूद हो। वैसे तो बहुत सी कंपनियाँ dividend देती है लेकिन आज हम आपको 2 एसी कंपनी के बारे मे जानकारी देंगे जो की जल्द ही अपने निवेशको को 250% तक dividend देने वाली है।

 

250% तक dividend देगी यह 2 कंपनिया :

तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह 2 कंपनियाँ जो की निवेशको को जल्द ही 250% तक का dividend देने वाली है।

 

1) HAL (Hindustan Aeronautics Ltd) :

इन कंपनियो मे से पहली कंपनी है HAL (Hindustan Aeronautics Ltd) जो की अपने निवेशको को 100% dividend देने वाली है। अभी HAL (Hindustan Aeronautics Ltd) के शेयर की face value 10 रुपए प्रति शेयर की है। मतलब कंपनी 100% के हिसाब से निवेशको को 10 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।

यदि किसी के पास HAL (Hindustan Aeronautics Ltd) के 100 शेयर है तो कंपनी उसे उसेक बेंक अकाउंट मे 1000 रुपए का dividend देगी। हा लेकिन उसके लिए निवेशको को कंपनी द्वारा जाहीर की गई record date पर उसके demat account मे कंपनी के शेयर हो वह देखना होता है।

यहा पढे :  1.5 गुना हो सकता है इस Chemical कंपनी का शेयर, बड़ा पैसा कमाने का मौका।

अगर HAL की कर्ज़ की स्थिति की बात करे तो कंपनी पर अभी 2 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जबकि खुद का पैसा मतलब की reserves के रूप मे कंपनी के पास 18930 करोड़ रुपए है और 334 करोड़ रुपए का शेयर केपिटल भी है। मतलब की कंपनी पर कर्ज़ न के बराबर ही है। जो की एक मजबूत स्थिति है।

 

2) India Card Clothing limited :

बड़ा dividend देने वाली कंपनियो मे दुसरी है India Card Clothing limited. India Card Clothing limited अपने निवेशको को 250% dividend देने वाली है। इसके एक शेयर की face value 10 रुपए है। मतलब की कंपनी 250% के हिसाब से अपने निवेशको को 25 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है।

इसके लिए India Card Clothing limited ने record date के रूप मे 8 जुलाई के दिन को चुना है। मतलब जिन लोगो के पास 8 जुलाई को India Card Clothing limited के शेयर उनके demat account मे होंगे उसे ही कंपनी 25 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी। मतलब यदि आपके पास 8 जुलाई को India Card Clothing limited के 100 शेयर होंगे तो आपको कंपनी 2500 रुपए का dividend देगी जो की कंपनी सीधा आपके demat account से जुड़े बेंक अकाउंट मे दे देगी।

यहा पढे : 71% मुनाफा दे सकता है इस कंपनी का शेयर, कमा सकते है बड़ा पैसा।

अगर India Card Clothing limited की कर्ज़ की स्थिति की बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 19 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जबकि कंपनी के पास reserves मे ही 257 करोड़ रुपए पड़े है और शेयर केपिटल के रूप मे 6 करोड़ रुपए पड़े है। मतलब की कंपनी के पास खुद के पैसो की तुलना मे कर्ज़ बहुत कम ही है। जो की एक बहुत ही अच्छी स्थिति है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो यह थी वह दो कंपनिया जो की हाल ही मे अपने निवेशको को 250% तक का dividend देने वाली है। यदि आपको इनसे dividend चाहिए तो आपको record date के दिन आपके demat account मे इनके शेयर हो वह देखना पड़ेगा। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।