Jamna auto share price target

दोस्तो जैसे की आपने Title मे पढ़ ही लिया होगा की आज हम किस बारे मे बताने वाले है। आज हम आपको एक Multibagger Auto कंपनी के बारे मे बताने वाले है जो Experts की राय के मुताबिक यहा से भी आपको अच्छा मुनाफा दे सकती है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह Auto कंपनी?

 

27% मुनाफा दे सकता है इस Auto कंपनी का शेयर :

यहा हम जिस कंपनी की बात कर रहे है वह एक Auto parts बनाने वाली कंपनी है। इस कंपनी का नाम है Jamna Auto Industries Ltd. यह कंपनी Suspension के Auto parts जैसे की leaf springs और parabolic springs जैसे कई parts बनाने का काम करती है। आपको बता दे की यह एक Multibagger शेयर है। क्यूकी आज से 2 साल 4 महीने पहले यानी की मार्च 2020 मे इसका शेयर करीब 24 रुपए के आस पास चल रहा था। जब की अभी इस कंपनी का शेयर करीब 122 रुपए प्रति शेयर पर चल रहा है।

मतलब की कंपनी ने करीब 2 साल 4 महीने मे ही निवेशको का पैसा करीब 5 गुना कर दिया है। जो की एक multibagger रिटर्न है। अभी भी इस पर ICICI Securities ने ख़रीदारी की सलाह दी है। साथ ही इसके शेयर पर 155 रुपए का target भी दिया है। मतलब निवेशको को यहा से अभी और 33 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है।

यहा पढे : 62% मुनाफा दे सकता है इस tyre कंपनी का शेयर, Experts ने कहा खरीदो।

अगर प्रतिशत मे बात करे तो निवेशको को यहा से 27% मुनाफा मिल सकता है। यदि कोई जोखिम ले सकने वाला व्यक्ति Jamna Auto के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश करता है तो उसको उसके निवेश पर 27 हजार का मुनाफा मिल सकता है।

 

18% बढ़ा इस बार का मुनाफा :

अगर Jamna Auto के इस बार के नतीजो की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी ने करीब 57 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है। जब की यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 48 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से Jamna Auto का मुनाफा करीब 18% से बढ़ा है।

साथ ही अगर कंपनी की आय की बात करे तो इस तिमाही मे कंपनी की आय करीब 626 करोड़ रुपए की रही है। जब की यह आय पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 484 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 29% का उछाल देखने को मिला है।

इसके साथ अगर तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी का शुध्ध मुनाफा 57 करोड़ रुपए रहा, जबकि यह मुनाफा पिछली तिमाही मतलब की तीसरी तिमाही मे करीब 37 करोड़ रुपए का था। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से तो कंपनी का मुनाफा करीब 54% से बढ़ा है।

यहा पढे : 1.5 गुना हो सकता है इस Chemical कंपनी का शेयर, बड़ा पैसा कमाने का मौका।

कंपनी की आय भी तिमाही दर तिमाही के हिसाब से 445 करोड़ रुपए मे से बढ़कर 626 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की 40% बढ़ौतरी देखने को मिली है। तो कुल मिलाकर इस बार के Jamna Auto के नतीजे काफी शानदार रहे है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Jamna Auto Industries Ltd है वह कंपनी जो के एक multibagger कंपनी है और अभी भी experts की राय के मुताबिक यह यहा से 27% का मुनाफा दे सकती है। जिस से अगर आप चाहे तो अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।