दोस्तो शेयर बाज़ार मे अलग अलग तरह के business करने वाली कंपनियो के शेयर की listing हो चुकी है और हर एक व्यक्ति उसकी जो समज है उस तरह के business करने वाली कंपनियो मे निवेश करता है। आज हम आपको एक Pizza की कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है, यह कंपनी आपको 28 हजार रुपए कमाने का मौका दे रही है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी ?
यह Pizza कंपनी देगी आपको ₹28 हजार कमाने का मौका :
यहा हम जिस Pizza बनाने वाली कंपनी के बारे मे बात कर रहे है उस कंपनी का नाम है Jubiliant Foodworks Ltd. शायद आपने यह नाम नहीं सुना होगा लेकिन Domino’s Pizza का नाम तो सुना ही होगा। भारत मे इस Brand की Franchise Jubiliant Foodworks के पास ही है। हाल ही मे इस कंपनी पर Motilal Oswal ने ख़रीदारी की सलाह दी है। जिसके साथ इसके शेयर पर करीब 720 रुपए का target दिया है। अगर अभी के इसके price के बारे मे बात करे तो अभी Jubiliant Foodworks का शेयर करीब 559 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 161 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
यहा पढे : ₹200 प्रति शेयर का dividend देगी यह कंपनी, आप कमा सकते है बड़ा पैसा।
यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब करीब 28% का मुनाफा कमा सकते है। अगर कोई शेयर बाज़ार मे निवेश करने के जोखिम को समजता है और उतना जोखिम उठा सकता है तो एसा व्यक्ति इस level पर Jubiliant Foodworks के शेयर मे निवेश कर सकता है। उसे उसके उस निवेश पर experts की राय के मुताबिक हर 1 लाख रुपए पर 28% के हिसाब से करीब 28 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है। जो की 1 साल के FD से करीब करीब 4.5 गुना से भी ज्यादा है।
60% बढ़ा कंपनी का मुनाफा :
Jubiliant Foodworks ने हाल ही मे अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसमे कंपनी को करीब 113 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 70 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 61% से बढ़ा है। यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो कंपनी की आय वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 1255 करोड़ रुपए की रही, जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 893 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय करीब 40% से बढ़ी है।
यहा पढे : ₹38 हजार कमा सकते है इस bank के शेयर से, Experts ने कहा खरीदो।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा करीब 97 करोड़ रुपए का था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 113 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 16% से बढ़ा है। अगर कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 1176 करोड़ रुपए की थी, जो की इस तिमाही मे करीब 1255 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय करीब 6.7% से बढ़ी है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो Jubiliant Foodworks है वह Pizza की कंपनी जो की अपने निवेशको को Experts के मुताबिक करीब 28% के हिसाब से 1 लाख रुपए के निवेश पर 28 हजार रुपए कमाने का मौका दे रही है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।