srf share price target

दोस्तो कुछ एसी कंपनियाँ शेयर बाज़ार मे है जो की अपने निवेशको को बड़ा dividend देने मे मानती है। जबकि कुछ कंपनियाँ बहुत कम या फिर dividend ही नहीं देती है। हालांकि dividend देने या न देने से कंपनी को अच्छी या बुरी नहीं कहा जा सकता। Management द्वारा कंपनी की financial conditions और future के goal को देखते हुई Dividend देने या फिर न देने का फेसला किया जाता है। लेकिन आज हम आपको जिस कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है वह कंपनी अपने निवेशको को करीब 200 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है यह कंपनी ?

 

₹200 प्रति शेयर का dividend देगी यह कंपनी :

जी हा दोस्तो आपने बिलकुल सही पढ़ा है, कुछ एसी कंपनियाँ भी है जो की अपने निवेशको को इतना बड़ा dividend भी देती है। यहा हम जिस कंपनी के बारे मे बात करने वाले है उस कंपनी का नाम है Yamuna Syndicate. कुछ time पहले ही Yamuna Syndicate के द्वारा अपने निवेशको को 200% के dividend देने का ऐलान किया गया था। अभी Yamuna Syndicate के शेयर की face value करीब 100 रुपए प्रति शेयर की है। मतलब की 200% के हिसाब से कंपनी अपने निवेशको को हर शेयर पर 200 रुपए का dividend देगी।

यहा पढे : ₹74 हजार कमा सकते है Tata के इन 3 शेयर मे निवेश कर के, अभी दांव लगाने से मिलेगा बड़ा मुनाफा।

हालांकि कंपनी के द्वारा अभी dividend के लिए कोई record date जाहीर नहीं की गई है। लेकिन कंपनी की AGM मतलब Annual General Meeting करीब 25 august 2022 के दिन मतलब करीब करीब 1 महीने बाद रखी गई है।

 

एसे रहे कंपनी के नतीजे :

Yamuna Syndicate द्वारा कंपनी के वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए गए थे। जिसमे कंपनी को इस तिमाही मे करीब 19 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 31 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 39% से कम हुआ है। यदि कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 16 करोड़ रुपए की थी। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे भी 16 करोड़ रुपए की ही थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय समान ही रही है।

कंपनी की आय 16 करोड़ होने के बावजूद कंपनी को शुध्ध मुनाफा करीब 19 करोड़ का हुआ है, इसके पीछे का मुख्य कारण कंपनी की other income है। कंपनी की आय तो 16 करोड़ रुपए की रही लेकिन कंपनी की other income इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 18 करोड़ रुपए की रही है। हालांकि यह Other Income पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 31 करोड़ रुपए की थी। कंपनी का इस बार का मुनाफा कम होने के पीछे का मुख्य कारण other income मे आयी कमी ही है।

यहा पढे : ₹15.5 प्रति शेयर का dividend देगी यह CNG और PNG बनाने वाली कंपनी, मिलेगा अच्छा पैसा।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात की जाए तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी को करीब 24 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जो की इस तिमाही मे करीब 19 करोड़ रुपए का हुआ है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 20% से कम हुआ है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Yamuna Syndicate है वह chemical की कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को करीब 200 रुपए प्रति शेयर का dividend देने वाली है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।