Canara Bank share price target

दोस्तो अभी कुछ ही दिनो पहले RBI के द्वार ब्याज दर बढ़ाने के बाद कई बेंक ने अपने वह पर FD पर ब्याज दर बढ़ाई थी। लेकिन फिर भी निवेशको को FD मे 6% से ज्यादा का ब्याज भी नहीं मिल रहा है। एसे मे अगर आप थोड़ा जोखिम ले सकते है और FD से ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते है तो आप शेयर बाज़ार मे निवेश कर सकते है।

 

35% का मुनाफा दे सकते है यह 3 दमदार शेयर :

यहा पर हमने आपको 3 एसी कंपनीओ के बारे मे जानकारी दी है जिन पर हाल ही मे Experts ने खरीददारी की सलाह दी है। उसके साथ ही उन कंपनियो के शेयर के लिए बड़ा target भी दिया है। उस हिसाब से आप इन कंपनियो मे निवेश कर के 35% तक का मुनाफा कमा सकते है।

यहा पढे : ₹278 जा सकता है Tata का यह दमदार शेयर, Experts ने कहा खरीदो।

35% मतलब यह आपको FD मे मिलने वाले ज्यादा से ज्यादा रिटर्न 6% से भी करीब 6 गुना है। हालांकि शेयर बाज़ार मे FD से कई गुना ज्यादा जोखिम है लेकिन अगर किसी की जोखिम लेने की क्षमता हो और अच्छे से निवेश करे तो FD से कई गुना ज्यादा मुनाफा भी शेयर बाज़ार मे ही मिल सकता है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह 3 कंपनियाँ जो आपको बड़ा पैसा बनाकर दे सकती है।

 

1) ONGC :

निवेशको को FD से कई गुना रिटर्न दे सकने वाली list मे पहले नंबर पर है ONGC. दरसल ONGC पर Motilal Oswal ने खरीददारी की सलाह दी है। इसके साथ ही ONGC के शेयर के लिए 213 रुपए प्रति शेयर का target भी दिया है। अभी ONGC का शेयर करीब 153 रुपए पर चल रहा है।

मतलब निवेशको को यहा से करीब 39% का रिटर्न मिल सकता है। यदि कोई व्यक्ति इस कंपनी मे यहा पर 1 लाख रुपए निवेश करता है तो Experts के target के मुताबिक उसे करीब 39 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

2) Lemon Tree Hotels :

इस लिस्ट मे दूसरे नंबर पर है Lemon Tree Hotels. इस कंपनी पर भी Motilal Oswal ने खरीददारी की सलाह दी है। जिसके साथ उन्होने Lemon Tree के शेयर के लिए करीब 85 रुपए का target भी दिया है।

अभी Lemon Tree के एक शेयर का price करीब 62 रुपए चल रहा है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 37% का रिटर्न मिल सकता है। यदि कोई व्यक्ति इस level पर 1 लाख का निवेश करे तो उसे experts के मुताबिक करीब 37 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

 

3) Federal Bank :

इस list मे तीसरे और आखरी नंबर पर है Rakesh Jhunjhunwala की पसंदीदा कंपनी Federal Bank. हाल ही मे Angel One ने Federal Bank पर ख़रीदारी की सलाह बरकरार रखते हुए कंपनी पर 20 रुपए प्रति शेयर का target दिया है।

यहा पढे : 4 महीनो मे 65 गुना हुआ यह शेयर, निवेशको पर कर दी पैसो की बारिश।

अभी इस बैंक का शेयर करीब 90 रुपए पर है। मतलब निवेशको को यहा से करीब 33% का मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है। निवेशक यहा पर 1 लाख का निवेश करे तो experts की राय के मुताबिक Rakesh Jhunjhunwala का पसंदीदा यह शेयर उन्हे करीब 33 हजार रुपए का मुनाफा दे सकता है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो यह थी वह 3 कंपनियाँ जो की अपने निवेशको करीब करीब 35% का मुनाफा दे सकती है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।