जल्द ही 300% डिविडेंड देगी टाटा की यह दमदार कंपनी, इस दिन रखी है ex date. टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने हाल ही मे अपने निवेशको को देने के लिए बड़े डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 300% डिविडेंड देने जा रही है। अभी इस कंपनी के शेयर की face value 1 रुपए है। मतलब की कंपनी अपने हर एक शेयर पर 300% के हिसाब से 3 रुपए का dividend देने वाली है।
जिस से की जिन निवेशको के पास इस कंपनी के 100 शेयर है उनको कंपनी 3 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 300 रुपए का dividend देने जा रही है। हालांकि अभी Record date के बारे मे जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कंपनी ने Ex -date 15 मई को रखी है।
Tata की जो कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 300% dividend देने जा रही है उस कंपनी का नाम है, Tata Coffee.
अन्य पढे : ₹1322 जाएगा इस प्राइवेट बैंक का शेयर, इन एक्स्पर्ट्स ने दी ख़रीदारी की सलाह
वित्तीय स्थिति :
वैसे तो टाटा ग्रुप की कंपनी होने से Tata coffee के वित्तीय स्थिति पर कोई शक नहीं होना चाहिए। लेकीन किसी भी कंपनी मे निवेश से पहले उसकी वित्तीय स्थिति के बारे मे जानना बहुत जरूरी है। अभी Tata Coffee पर करीब 1115 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जिसके सामने कंपनी के पास 1775 करोड़ रुपए reserves के रूप मे है।
वही 19 करोड़ रुपए शेयर केपिटल के रूप मे भी है। मतलब की कंपनी के पास कर्ज़ के मुक़ाबले मे खुद का पैसा थोड़ा ज्यादा ही है। जो की एक limit से कम ही है। जिस से की कंपनी पर मंदी के समय मे भी ज्यादा कर्ज़ का बौजा नहीं होगा और कंपनी लंबे समय तक काम कर सकती है।
अन्य पढे : ₹176 करोड़ के शेयर गिरवी रखे इस Pharma कंपनी के promoter ने, 1.5 गुना हुआ कंपनी का कर्ज़, यह है कंपनी का नाम
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।