दोस्तो TVS Motors Auto Sector मे काम करने वाली एक बड़ी कंपनी है। TVS Group भी South India का एक बड़ा business group है। आज हम आपको TVS Motors के नतीजो के बारे मे जानकारी देने वाले है,जो की कंपनी द्वारा हाल ही मे पेश किए गए है। तो चलिए जान लेते है कैसे रहे TVS Motors के वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे ?
नुकसान से मुनाफे मे आयी TVS Motors :
TVS Motors द्वारा हाल ही मे अपने वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए है। जिसके मुताबिक कंपनी को इस तिमाही मे करीब 305 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे कंपनी को मुनाफे की जगह करीब 11 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी न सिर्फ नुकसान से मुनाफे मे आई है, बल्कि कंपनी का मुनाफा कई गुना बढ़ चुका है। यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की पहली तिमाही मे कंपनी की आय करीब 4689 करोड़ रुपए की रही। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 7316 करोड़ रुपए की रही। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे करीब 56% से बढ़ी है।
यहा पढे : ₹38 हजार कमा सकते है इस bank के शेयर से, Experts ने कहा खरीदो।
तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो कंपनी को वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 277 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जो की इस तिमाही मतलब की वित्तवर्ष 2023 की पहली तिमाही मे करीब 305 करोड़ रुपए का हो चुका है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 10% से बढ़ा है। यदि कंपनी की आय की बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 6585 करोड़ रुपए की थी। जो की इस तिमाही मे करीब 7316 करोड़ रुपए की रही है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय करीब 11% से बढ़ी है।
Experts ने दिए Targets से करने लगेंगे बल्ले बल्ले :
कंपनी के दमदार नतीजो के बाद HDFC Securities ने TVS Motors पर ख़रीदारी की सलाह बरकरार रखी है। साथ ही इसके शेयर का target करीब 988 से बढाकर करीब 1030 रुपए कर दिया है। अगर अभी TVS Motors के शेयर के बारे मे बात करे तो अभी TVS Motors का शेयर करीब 873 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 157 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है।
यदि प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो निवेशक यहा से करीब 18% का मुनाफा कमा सकते है। यदि कोई शेयर बाज़ार के जोखिम को समजने वाला और उतना जोखिम ले सके एसा कोई निवेशक इस level पर इस TVS Motors के शेयर मे 1 लाख रुपए का निवेश करे तो उसे Experts की राय के मुताबिक उसके 1 लाख रुपए पर करीब 18% के हिसाब से 18 हजार रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
यहा पढे : SBI Card ने दिए दमदार नतीजे, मुनाफा हुआ दुगना तो आय मे भी हुई अच्छी बढ़त।
अगर अभी TVS Motors की आर्थिक स्थिति की बात करे तो अभी कंपनी पर करीब 15827 करोड़ रुपए का कर्ज़ है। जबकि कंपनी के पास 4352 करोड़ रुपए का पैसा reserves के रूप मे और 48 करोड़ रुपए शेयर केपिटल के रूप मे है। मतलब की कंपनी के पास खुद के पैसो से 3.5 गुना से भी ज्यादा कर्ज़ का पैसा है। यह कर्ज़ मंदी के समय मे कंपनी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो TVS Motors के नतीजो के बाद experts ने जो target दिया है उस हिसाब से निवेशको को यहा से करीब 18% का मुनाफा मिल सकता है। जिसमे अगर आप चाहे तो निवेश कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।