Time technoplast share price target

शेयर बाज़ार मे अगर आप अच्छा dividend देने वाली कंपनी की तलास कर रहे है, तो आपके लिए यह post बहुत उपयोगी साबित होने वाली है। क्यूकी आज हम आपको एसी ही एक कंपनी के बारे मे जानकारी देने वाले है, यह कंपनी अपने निवेशको को करीब 1000% का dividend देने वाली है। तो चलिए जान लेते है कौनसी है वह कंपनी और किस दिन है उसकी record date?

 

1000% dividend देगी यह chemical कंपनी :

जो कंपनी जल्द ही अपने निवेशको को 1000% का dividend देने वाली है उस कंपनी का नाम है Vinyl Chemicals. हाल ही मे Vinyl Chemicals के द्वारा अपने निवेशको को दो तरह के dividend देने का ऐलान किया गया है। जिसमे से 500% का dividend Normal Dividend है और दूसरा एक special dividend है, 500% का। अभी Vinyl Chemicals के शेयर की face value करीब 1 रुपए चल रही है, मतलब की निवेशको को कंपनी 500% के हिसाब से 5 रुपए का normal dividend और 500% के हिसाब से ही 5 रुपए का special dividend देगी। एसे कंपनी अपने निवेशको को कुल 10 रुपए का dividend देगी।

यहा पढे : ₹74 हजार कमा सकते है Tata के इन 3 शेयर मे निवेश कर के, अभी दांव लगाने से मिलेगा बड़ा मुनाफा।

Record date कंपनी ने आज से 2 दीन बाद मतलब की 1 August के दिन रखी है। मतलब की जिन लोगो के demat account मे 1 अगस्त के दिन Vinyl Chemicals के शेयर होंगे कंपनी सिर्फ उनही लोगो को कंपनी 10 रुपए प्रति शेयर का dividend देगी। अगर आपके demat account मे 1 तारीख को Vinyl Chemicals के 100 शेयर होंगे तो कंपनी आपको करीब 1000 रुपए का कुल dividend देगी, जो की सीधा आपके demat account से जुड़े बैंक अकाउंट मे जमा कर दिया जाएगा।

 

3 गुना से ज्यादा हुआ कंपनी का मुनाफा :

Vinyl Chemicals के नतीजो के बारे मे बात करे तो कंपनी को वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 15 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 4 करोड़ रुपए का था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 3.75 गुना हुआ । यदि कंपनी की आय की बात की जाए तो वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे कंपनी की आय करीब 120 करोड़ रुपए की रही। जो की पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 166 करोड़ रुपए की थी। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी की आय मे बड़ी गिरावट देखने को मिली।

तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बात करे तो वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे कंपनी को करीब 11 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही मे करीब 15 करोड़ रुपए हुआ है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी का मुनाफा करीब 4 करोड़ रुपए से बढ़ा है। अगर कंपनी की आय के बारे मे बात करे तो कंपनी को वित्तवर्ष 2022 की तीसरी तिमाही मे करीब 333 करोड़ रुपए की आय रही थी। जो की इस तिमाही मतलब की चौथी तिमाही मे करीब 120 करोड़ रुपए की हो चुकी है। मतलब की तिमाही दर तिमाही के हिसाब से कंपनी की आय मे भारी गिरावट देखने को मिली है।

यहा पढे : ₹15.5 प्रति शेयर का dividend देगी यह CNG और PNG बनाने वाली कंपनी, मिलेगा अच्छा पैसा।

अब आय मे साल दर साल और तिमाही दर तिमाही के हिसाब से बड़ी गिरावट के बाद भी कंपनी के मुनाफा बहुत बढने के पीछे का मुख्य कारण है कंपनी का बढ़ा हुआ operating Profit Margin. जो की पिछली तिमाही मे करीब 4% का था और इस तिमाही मे करीब 13% का हो चुका है। मतलब की कंपनी का मार्जिन 3 गुना से भी ज्यादा बढ़ चुका है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो Vinyl Chemicals है वह कंपनी जो की जल्द ही अपने निवेशको को 1000% का dividend देने वाली है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।