karnataka-salesman-aadharcard-fraud
Rate this post

यदि आप भी बहुत सी जगह आधार कार्ड और Pan Card देते रहते है तो हो जाए सावधान। इसी से जुड़ा एक फ़्रौड आया है सामने। जिसमे बिना व्यक्ति की जानकारी उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए अलग अलग 4 बैंक से लाखो रुपए का लोन लिया गया है।

बेंगलुरु कर्नाटक मे एक 32 साल के salesman का काम करने वाले व्यक्ति ने नजदीकी police station मे इसके बारे मे complaint लिखवाई है। जिसके मुताबिक बिना उसकी जानकारी के उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से अलग अलग 4 बैंक से किसी अंजान आदमी ने 50 लाख रुपए की लोन ले ली है।

यहा पढे : Adani ही नहीं Tata की यह 2 कंपनियाँ भी डूबी हुई है भयंकर कर्ज़ मे, क्या आप जानते है?

32 साल के salesman जिसका नाम Pradeep N, of Ramamurthynagar है जो की एक Electronics और Home Appliances की shop मे काम करता है उसने पिछले साल Salary Account खुलवाने के लिए Kotak Mahindra Bank की website पर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और photo upload किया था। पिछले साल ओक्टोबर मे Pradeep को उसी बैंक के मैनेजर की तरफ से कॉल आया था और कहा गया था की आपने जो 10 लाख रुपए की लोन ली है वह जल्द से जल्द चुका दे।

Police Investigation के मुताबिक इस loan के अलावा Pradeep के नाम पर credit card भी लिया गया है उसकी मदद से भी 2 लाख रुपए की लोन ली गई है। Pradeep ने बैंक को बताया की उसने कोई भी loan नहीं ली है। उसके मुताबिक उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड का दूर उपयोग कर के किसी ने उसके नाम पर लोन ले ली है। साथ ही जानकारी के मुताबिक Loan लेते समय जो photo और address दिया गया है वह भी Pradeep का नहीं है।

यहा पढे : Budget के दूसरे दिन Dividend देने वाली कंपनियो की लगेगी Line, यह 5 कंपनीयां देंगी अच्छा dividend, एक तो देगी ₹35 प्रति शेयर dividend

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप को Axis Bank, Yes Bank और Tata Capital Ltd से भी इसी तरह का कॉल आया था की उसने वाहा से भी लोन ली है। जब Pradeep bank को यह जानकारी देने पहुचा की उसने कोई भी loan नहीं ली है तब उसने loan के कागज मे देखा की उसके और उसके पिताजी का नाम उपयोग किया गया है और उसके आधार कार्ड मे photo और address अलग है।

पुलिस ने section 419, 420, 465, 468 और 471 के तहत case register किया है। इसी लिए अगर आप भी जहा तहा अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड देते रहते है तो अब से सावधानी बरते कही आपके कागजात का भी ऐसा कोई दुरुपयोग न हो।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।