Emudhra ipo details in hindi

दोस्तो जैसे की आप जानते है की eMudhra IPO आ चुका है। बाज़ार मे चल रही मंदी के कारण लोग IPO मे मुनाफा कमाने का प्रयास कर रहे है। LIC की Flop Listing के बाद अभी लोगो की नजर eMudhra के IPO पर है। आज हम आपको eMudhra के IPO के बारे मे एसी 10 बाते बताने वाले है, जिनको जानना कोई भी निवेशक के लिए बहुत ही जरूरी है। तो चलिए जानते है,

eMudhra के IPO मे 10 एसी बाते जो आपको जानना बहुत ही जरूरी है :

 

1) क्या करती है कंपनी ?

eMudhra कंपनी भारत Digital Signature Certificate Issue करने का काम करती है। जो खुद controller of certifying Authority द्वारा authorized है। Digital Signature Certificate Issue करने के व्यापार मे भारत की सबसे बड़ी कंपनी है और इसके साथ साथ इस business मे eMudhra के पास 37% का market share है।

 

यहाँ पढे : दुगना हो सकता है इस कंपनी का शेयर, Experts ने दिया 100% ऊपर का Target

 

2) Financial Performance क्या है?

eMudhra कंपनी का Financial Performance नीचे के Table मे दिया हुआ है।

ParticularsFor the year/period ended (Rs in Crore)
31-Dec-2131-Mar-2131-Mar-2031-Mar-19
आय 138.30132.45116.79101.68
शुध्ध मुनाफा303.4025.3618.4117.44

 

3) IPO का size कितना है ?

eMudhra कंपनी यह IPO के द्वारा करीब 412.79 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। मतलब इस IPO का size करीब 412.79 करोड़ रुपए है।

 

4) IPO के पैसो का क्या करेंगे ?

कंपनी इस IPO के पैसे के जरिए नीचे दीए गए काम करना चाहती है:

  • कंपनी के कर्ज़ को चुका।
  • working capital को fund करने के लिए।
  • नए data centers खोलने और उसमे जरूरी equipments खरीदने के लिए।
  • Product Developments से जुड़े खर्च करने के लिए।
  • जनरल कॉर्पोरेट पर्पस के लिए।

 

5) कब खुल रहा है eMudhra IPO ?

eMudhra कंपनी का IPO 20 मई 2022 से 24 मई 2022 के दिन तक खुला रहेगा।

 

यहाँ पढे : 1.5गुना हो सकता है Tata का यह दमदार शेयर,इन Experts ने कहाँ खरीदो।

 

6) कितना है Price Band और Lot Size ?

eMudhra Limited के 412.79 करोड़ रुपए के IPO मे कंपनी द्वारा Price band 243 से 256 रुपए प्रति शेयर का रखा गया है। साथ ही eMudhra IPO मे कंपनी ने 1 Lot मे 58 शेयर रखे है।

 

7) कितना निवेश करना होगा ?

जैसे की हम जानते ही है की ज़्यादातर IPO मे Price Band के ऊपरी स्तर पर ही शेयर का allotment मिलता है। eMudhra IPO मे Price Band 243 से 256  रुपए का था। मतलब की निवेशको को 256 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से eMudhra के शेयर का allotment मिलेगा।

1 Lot मे 58 शेयर है इस लिए निवेशको को 1 Lot के आवेदन के लिए करीब 14848 रुपए का निवेश करना पड़ेगा।

 

8) किस दीन है Allotment ?

eMudhra IPO के आवेदन के लिए आखरी दिन 24 मई को है। इस के 3 दिन बाद यानी की 27 तारीख को eMudhra IPO मे निवेशको को allotment जाहीर किया जाएगा।

 

9) किस दिन है Listing ?

eMudhra IPO का allotment 27 तारीख को है। उसके बाद 30 तारीख को जिन जिन लोगो को शेयर का allotment नहीं मिला होगा उन लोगो को उनका पैसा refund मिलेगा।

30 तारीख को जिन लोगो को शेयर का allotment मिला है उन लोगो के demat account मे eMudhra के शेयर जमा किए जाएंगे। eMudhra के शेयरो की Listing 1 जून के दिन होगी।

 

10) eMudhra IPO का GMP क्या है ?

अलग अलग जगह से मिली जानकारी के मुताबिक eMudhra IPO के लिए GMP मतलब Grey Market premium ज्यादा कुछ नहीं है। मतलब इस IPO मे बाज़ार के रुजान के हिसाब से ज्यादा पैसा बनना मुश्किल हो सकता है।

 

निष्कर्ष :

तो दोस्तो यह थी वह 10 बाते जो आपको eMudhra IPO मे निवेश से पहले जान न बेहद जरूरी है। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अगर अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर भी जरूर करे।

 

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।