दोस्तो मंदी के बाज़ार मे भी लगातार IPO चले ही आ रहे है। साथ ही साथ देखने की बात यह भी है, की एसे मंदी के माहौल मे भी कुछ कंपनी को बड़ा response मिल रहा है। हालांकि जितना ज्यादा किसी कंपनी का IPO भरेगा उतने ही कम निवेशको को वह IPO का allotment मिलेगा। इसके साथ पिछले कुछ दिन से बाज़ार मे मंदी का माहौल थोड़ा थमा जरूर है। इस लिए IPO मे पैसा बनने के chance थोड़े बढ़ चुके है। कुछ दिन पहले ही Ethos का IPO बंद हुआ। आज हम आपको बताने वाले है की आप
Ethos IPO Allotment Status कैसे चेक कर सकते है?
Ethos यह कंपनी का IPO 18 मई को खुला था और 20 मई के दिन इस IPO मे आवेदन करने का आखरी दिन था। क्यूकी Ethos के IPO को ठीक ठाक Subscription मिला था, इस वजह से निवेशको को इसके शेयर का अलॉट्मेंट मिलने का ratio भी थोड़ा ज्यादा होगा।
तो आइए step by step जानते है की आपको Ethos IPO Allotment Status चेक करने के लिए क्या करना होगा ?
यहाँ पढे : 1300 रुपए तक जा सकते है LIC के शेयर, इन Experts ने कहाँ Hold करो।
Step 1 – Registrar की website पर जाना :
Ethos IPO Allotment Status जानने के लिए सबसे पहले आपको उसके Registrar की वैबसाइट पर जाना होगा। उसके लिए आपको नीचे दी गई Link मे Click करना होगा।
Ethos IPO Allotment Status Check Registrar Link
Step 2 – Ethos IPO select करना :
ऊपर दी गई Link पर click करने से आपके सामने नीचे दी गई स्क्रीन आ जाएगी। इसमे आपको Select लिखा है वहाँ पर click कर के Ethos IPO चुनना होगा।
Step 3 – details भरना :
अब आपको आपके बारे मे कुछ जानकारी देनी होगी। उसके लिए आपके पास 3 विकल्प होते है :
- Application Number
- Demat Account
- PAN Number
Application number मतलब जब आपने Ethos IPO मे apply किया था तो उसके बाद आपको आपके registered mobile number पर इसके बारे मे एक मेसेज आया होगा। इस मेसेज मे आपका IPO का Application हो चुका है वह लिखा होगा और साथ ही उस Application का application number भी लिखा होता है।
Demat Account, इस विकल्प मे आपको आपके Demat Account की जानकारी देनी होगी। जैसे आपकी depository (NSDL या CDSL) और आपका Client या DP ID. यह दोनों जानकारी आपको आपके broker के पास से मिल जाएगी।
तीसरा विकल्प है, PAN Number. इस विकल्प मे आपको आपका PAN Card मे लिखा हुआ PAN number देना पड़ेगा।
Step 4 – Submit करना :
आपको ऊपर दिए गए तीनों मे से कोई भी एक विकल्प चुन कर आपकी वह जानकारी भर देनी है और फिर नीचे दिए गए Submit के button पर click करना है।
एसा करने से आपके सामने यह जानकारी आ जाएगी की आपको Ethos IPO Allotment मे शेयर मिले है या नहीं।
यहाँ पढे : 30% मुनाफा गिरने के बाद भी यह कंपनी आपको देगी 36% का dividend
इस दिन है Ethos IPO की Listing :
Ethos IPO की Listing 30 तारीख को है। मतलब निवेशको को कितना रिटर्न मिलेगा उसका पता 30 तारीख को सुबह 10 बजे चलने वाला है। लेकिन निवेशको को Ethos के IPO की Listing के बारे मे एक चीज़ का खास ध्यान रखने की जरूरत है। आज मतलब 25 तारीख को Ethos का Allotment है मतलब की ऊपर दी गई link से आप आज जान पाएंगे की आपको शेयर का allotment मिला है या नहीं।
कल मतलब 26 मई के दिन जिन लोगो को Ethos के IPO मे allotment नहीं मिला होगा उन लोगो के पैसे refund मिल जाएंगे। इसके अलावा 27 मई के दिन जिन लोगो को Ethos के IPO मे allotment मिला होगा उनके demat account मे Ethos के शेयर जमा किए जाएंगे।
निष्कर्ष :
तो दोस्तो यह थी Ethos IPO Allotment Status कैसे check कर सकते है, उसके बारे मे एक छोटी सी जानकारी। उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आएगी।