₹48 प्रति शेयर का dividend देगी Tata की यह छुपी हुई कंपनी, इस दिन है Ex-date. Tata की इस छुपी हुई कंपनी ने अपने निवेशको को देने के लिए 480% के dividend का ऐलान किया है। अभी इस कंपनी के शेयर की face value करीब 10 रुपए है। मतलब की कंपनी 480% के हिसाब से अपने निवेशको को 48 रुपए प्रति शेयर का dividend देने जा रही है।
मतलब अगर किसी के पास इस कंपनी के 10 शेयर भी होंगे तो कंपनी 48 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से करीब 480 रुपए का कुल dividend निवेशक को उसके demat account से जुड़े हुए bank account मे देगी। निवेशको को जल्द ही इतना अच्छा dividend देने जा रही Tata की इस छुपी हुई कंपनी का नाम है, Tata Investment Ltd
यहा पढे : ₹78 हजार का मुनाफा देगी यह Real Estate कंपनी, इन experts ने दी ख़रीदारी की सलाह
3 साल मे शेयर हुआ 3 गुना से भी ज्यादा :
Tata Investment Corporation Ltd Share Price 3 साल पहले करीब 720 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी 3 साल के बाद करीब 2300 रुपए के आस पास चल रहा है। मतलब की पिछले 3 साल मे Tata Investment Corporation Ltd Share Price मे 1580 रुपए प्रति शेयर की बढ़त देखने को मिली है।
आम भाषा मे कहे तो पिछले 3 साल मे Tata Investment Corporation Ltd Share Price 3 गुना से भ ज्यादा हो गया है। जो की एक बहुत अच्छा मुनाफा हैं।
यहा पढे : 1 हजार की नई note को लेकर यह कहा RBI Governor ने, आने वाली है नई 1 हजार की note?
Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।