Brooks Lab Share Price News HindiBrooks Lab Share Price News Hindi

महीने भर मे 28% गिरा यह Pharma शेयर, 1 लाख रह गए सिर्फ 72 हजार, 28 हजार का नुकसान। इस Pharma कंपनी का शेयर 1 महीने पहले करीब 91 रुपए पर चल रहा था। जो की अभी करीब 66 रुपए पर चल रहा है। मतलब की सिर्फ 1 महीने मे इस कंपनी के शेयर मे करीब 15 रुपए प्रति शेयर की कमी हुई है।

प्रतिशत के हिसाब से कहे तो इस pharma कंपनी मे पिछले 1 महीने मे 28% की कमी हुई है। अगर किसी व्यक्ति ने सिर्फ 1 महीने पहले इस pharma कंपनी मे 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका वह निवेश आज 28 हजार रुपए के नुकसान के बाद 72 हजार रुपए रह चुका होता।

1 महीने मे निवेशको को 28% का नुकसान करने वाली इस pharma कंपनी का नाम है, Brooks Laboratories Ltd.

अन्य पढे : ₹700 प्रति शेयर का मुनाफा देगी यह एविएशन कंपनी, इन एक्स्पर्ट्स ने दी ख़रीदारी की रेटिंग

नुकसान मे चल रही कंपनी :

अगर Brooks Laboratories Ltd के नतीजो के बारे मे बात करे तो इस वित्तवर्ष की दिसम्बर तिमाही मे कंपनी को करीब 9.48 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही मे करीब 7.40 करोड़ रुपए का नुकसान था। मतलब की साल दर साल के हिसाब से कंपनी के नुकसान मे बढ़त हुई है। जो की कोई अच्छी बात नहीं है।

वही पिछली तिमाही मे भी कंपनी को करीब 7.87 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। जिस से की कंपनी को तिमाही दर तिमाही के हिसाब से भी नुकसान मे बढ़त हुई है। मतलब यह कह सकते है की कंपनी अभी नुकसान मे ही चल रही है।

अन्य पढे : SBI का शेयर भर सकता है उचि उड़ान, एक्स्पर्ट्स का टार्गेट जानकार कहेंगे अरे वाह!

Note : यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है।

By Gaurav

Gaurav Popat एक निवेशक, ट्रेडर और ब्लॉगर है, जो की शेयर बाज़ार मे बहुत रुचि रखता है। वह साल 2015 से शेयर बाज़ार मे है। पिछले 7 साल मे खुद अलग अलग जगह से सीख कर और अनुभव के आधार पर शेयर बाज़ार और निवेश के विषय मे यहा पर जानकारी देता है।